बात रिटायरमेंट की हो रही थी, उसने लगातार दो सेंचुरी ठोक दी!”

‘King’ Virat Kohli News: भारतीय क्रिकेट के ‘किंग’ विराट कोहली ने एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में विराट ने सिर्फ 90 गेंदों में शानदार शतक जड़ दिया। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 84वां और वनडे करियर का 53वां शतक था। इसी सीरीज के पहले मैच (रांची) में भी उन्होंने 135 रनों की पारी खेली थी। यानी साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक!

विराट की इस धमाकेदार पारी ने पूरे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया। जैसे ही विराट ने कवर ड्राइव मारकर अपना शतक पूरा किया, पूरा मैदान “कोहली-कोहली” के नारों से गूंज उठा। मैच खत्म होने के बाद तो मानो बांध टूट गया। हजारों की संख्या में मौजूद फैंस स्टेडियम से बाहर निकलने लगे और कुछ ही मिनटों में रायपुर की सड़कें जाम हो गईं।

ग्राउंड के बाहर लगा घंटों जाम
मैच शुरू होने के आधे घंटे के अंदर ही स्टेडियम के मुख्य गेट से लेकर NH-30 तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। लोकल पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को जाम खोलने में घंटों लग गए। कई फैंस तो अपनी गाड़ियां छोड़कर पैदल ही घर की ओर निकल पड़े। एक फैन्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालते हुए लिखा, “विराट ने दो लगातार सेंचुरी मार दी, हम एक-दो घंटे जाम में खड़े रह लेंगे… कोई दिक्कत नहीं!”
कुछ फैंस तो विराट को एक झलक पाने के लिए टीम बस का इंतजार करते रह गए। टीम बस जब स्टेडियम से निकली तो फैंस दौड़ते-भागते उसके पीछे गए, जिससे जाम और भी भयानक हो गया।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा #ViratOnFire
#ThankYouVirat
#KingKohli
फैंस लिख रहे हैं:
“देख रहे हो गौतम गंभीर? जिस विराट को लोग रिटायरमेंट की सलाह दे रहे थे, उसने लगातार दो सेंचुरी ठोक दी!”
“ये है हमारा चेज़ मास्टर, ये है हमारा किंग!”
तीसरे और आखिरी वनडे में भी विराट हैट्रिक लगाते हैं या नहीं, ये देखना बाकी है, लेकिन फिलहाल तो पूरा रायपुर और पूरा देश विराट के नाम से गूंज रहा है।

यहां से शेयर करें