UP: बिजली का बिल फिर काटने वाला है आपकी जेब, जानिए कितना बढेंगा

electricity:

Lucknow News: नवंबर से बिजली का बिल एक बार फिर से जेब काटने वाला है। बिजली के लिए इस माह उपभोक्ताओं को 5.56 प्रतिशत ज्यादा बिल देना होगा। बिजली कंपनियां सितंबर माह के ईंधन अधिभार शुल्क के लिए दिसंबर में उपभोक्ताओं से 264 करोड़ रुपये अतिरिक्त वसूलने वाली है। पावर कारपोरेशन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक दिसंबर में राज्य के बिजली उपभोक्ताओं से अब तक का सबसे अधिक ईंधन अधिभार शुल्क वसूला जाएगा। सितंबर माह के ईंधन लागत अंतर को समायोजित करते हुए 5.56 प्रतिशत ईंधन अधिभार नवंबर के बिल में जोड़ा गया है।
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा बोलें
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर इस वर्ष लगभग 18,592 करोड़ रुपये सरप्लस निकल रहा है। पहले से भी बिजली कंपनियों पर 33,122 करोड़ रुपये सरप्लस धनराशि उपभोक्ताओं की है। बिजली कंपनियों पर इस समय उपभोक्ताओं का 51 हजार करोड़ रुपये से अधिक निकल रहा है। इसके बावजूद उपभोक्ताओं से ईंधन अधिभार शुल्क लिया जाना उपभोक्ता हितों के खिलाफ है। जब उपभोक्ताओं की इतना अधिक धन बिजली कंपनियों पर सरप्लस निकल रहा है तो ईंधन अधिभार शून्य किया जाना चाहिए या सरप्लस धनराशि से इसे समायोजित किया जाना चाहिए।

 

यह भी पढ़ें: इंस्पेक्टर ने पेश की मिशाल, अपना खून देकर बचाई घायल मासूम की जान

यहां से शेयर करें