Ghaziabad news मेरठ रोड स्थित आरकेजी ग्लोबल स्कूल में 5-दिवसीय खेल महोत्सव आह्वान- द स्पोर्ट्स मीट का मंगलवार को आयोजन किया गया। प्राचार्या कैप्टन डॉ. दिनिशा भारद्वाज सिंह और वाइस चेयरवुमन आंचल गोयल ने रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर महोत्सव का शुभारंभ किया। यह महोत्सव 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और शारीरिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है।
प्रयिोगिता में आगामी पांच दिनों में विद्यार्थी पांच प्रमुख खेल विधाओं-एथलेटिक्स, क्रिकेट, शूटिंग, ताइक्वांडो और खो-खो में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विशेष खेलों जैसे शूटिंग और ताइक्वांडो को पारंपरिक खेलों के साथ शामिल करना इस बात का प्रमाण है कि आरकेजी ग्लोबल स्कूल विद्यार्थियों को विविध खेलों में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वाइस चेयरवुमन आंचल गोयल ने का कहना है कि आह्वान केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह भविष्य के खेल सितारों को पहचानने और उन्हें निखारने का महत्वपूर्ण मंच है।
Ghaziabad news

