Noida News। पर्थला सिग्नेचर ब्रिज के नीचे लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत देने के लिए प्राधिकरण की और से पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। इससे सेक्टर 119, 80 और ग्रेनो वेस्ट जाने में सहूलत रहेगी। दरअसल, ब्रिज के नीचे अंडरपास बनाने की योजना को विभागीय स्तर पर आगे बढ़ाया जा रहा है। अधिकारी जल्द ही इस संबंध में पीपीटी नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद परियोजना को अंतिम मंजूरी मिलेगी।
एफएनजी पर अंडरपास
बता दें कि अंडरपास एफएनजी पर छिजारसी से सोरखा की ओर जाने वाले मार्ग पर प्रस्तावित है। सेक्टर 51 से किसान चैक की तरफ आवागमन के लिए सिग्नेचर ब्रिज मुख्य मार्ग है, लेकिन नीचे अक्सर जाम लगने से लोगों को परेशानी होती है। जाम का प्रमुख कारण सेक्टर 71 से सोरखा की ओर जाने वाले कट का बंद होना है। कट बंद होने के बाद वाहन चालकों को एफएनजी पर छिजारसी तक जाकर यूटर्न लेना पड़ता है, जिससे यातायात प्रभावित होता है।
प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार प्रस्तावित अंडरपास 710 मीटर लंबा और छह लेन का होगा। इसके लिए पीपीटी तैयार की जा रही है। सीईओ लोकेश एम के समक्ष प्रस्तुति के बाद डिजाइन और डीपीआर तैयार की जाएगी। इसके बन जाने से जाम पर काबू पाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सख्तः IGRS में लापरवाही बरतने वाले अफसरों का वेतन रोका

