टिकट विवाद से बौखलाया टीटीई, नौसेना अधिकारी की पत्नी को चलती ट्रेन से दिया धक्का

Etawah/Patna-Anand Vihar Superfast Special Train News: उत्तर प्रदेश के इटावा में एक सनसनीखेज घटना ने रेल यात्रियों में दहशत पैदा कर दी है। पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (04089) में टिकट को लेकर हुए विवाद के बाद एक टीटीई पर नौसेना अधिकारी की पत्नी को चलती ट्रेन से धक्का देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है। मृतक महिला का शव रेल पटरियों पर मिला, जबकि उनका पर्स और मोबाइल अलग-अलग जगहों पर बरामद हुए, जिससे संदेह की सुई टीटीई पर अटक गई है। जीआरपी ने आरोपी टीटीई के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिजनों के अनुसार, 32 वर्षीय आरती यादव कानपुर देहात के भोगनीपुर थाना क्षेत्र के अहरौलीशेख गांव की रहने वाली थीं। वे अपने पति अजय यादव के कहने पर दिल्ली में इलाज के लिए अकेले रवाना हुई थीं। अजय यादव भारतीय नौसेना में अधिकारी हैं और वर्तमान में चेन्नई में विशेष ट्रेनिंग पर तैनात हैं। आरती का रिजर्वेशन नई दिल्ली क्लोन स्पेशल ट्रेन में था, लेकिन गलती से वे पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के एस-11 कोच में चढ़ गईं। कानपुर स्टेशन पर चढ़ने के बाद जब टीटीई संतोष कुमार ने टिकट चेक किया, तो आरती ने गलती की सफाई दी।

लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि टीटीई ने पहले उनका सामान (पर्स और मोबाइल) करीब चार किलोमीटर पहले फेंक दिया और फिर गुस्से में उन्हें चलती ट्रेन से धक्का दे दिया।

बुधवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे साम्हो-भरथना रेलखंड के पास आरती का शव रेल पटरियों के किनारे पड़ा मिला। शुरुआत में इसे सामान्य हादसा या आत्महत्या माना गया, लेकिन परिजनों ने जब घटनास्थल का मुआयना किया तो कई संदिग्ध बातें सामने आईं। मृतका के जीजा अनिल कुमार ने बताया, “शव एक जगह मिला, पर्स चार किलोमीटर दूर और मोबाइल तीसरी जगह। यह संघर्ष की निशानी है। टीटीई ने डांटते हुए धक्का दिया, जिससे आरती की मौके पर ही मौत हो गई।” परिजनों ने कोच अटेंडेंट से भी बात की, जिसने विवाद की पुष्टि की।

इस शिकायत पर जीआरपी इटावा ने टीटीई संतोष कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। जीआरपी प्रभारी शैलेश निगम ने कहा, “परिजनों के बयानों और घटनास्थल के साक्ष्यों के आधार पर केस दर्ज किया गया है। हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं, जिसमें सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और फोरेंसिक रिपोर्ट शामिल हैं। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

यह घटना भारतीय रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि टिकट विवाद जैसे मामलों में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे को सख्त कदम उठाने चाहिए। नौसेना अधिकारियों ने भी इस मामले में सहयोग का भरोसा जताया है। फिलहाल, परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और आरती का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

रेल मंत्रालय ने इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके। इटावा जिले में रेल यात्रियों में आक्रोश फैल गया है, और कई संगठन विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।

यहां से शेयर करें