सीएम योगी आज नोएडा में, जा सकते है डा. महेश शर्मा के घर, जानिए पूरा प्रोग्राम

Noida News। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बृहस्पतिवार को नोएडा में रहने वाले है। कुछ घंटे वे यही बिताएगे। चालिए डालते है उनके कार्यक्रम पर नजर। वह पहले जेवर में नोएडा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचेंगे। इसके बाद उनको नोएडा सेक्टर 50 स्थित मेंदाता अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। इसी बीच हो सकता है कि वे सांसद डा. महेश शर्मा के घर भी जाए, क्योंकि उनकी माता जी का निधन देर रात हुआ है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मुताबिक वह दोपहर 12ः45 बजे हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

यहां निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों संग बैठक करेंगे। पिछले कई दिनों से नोएडा प्राधिकरण, यमुना प्राधिकरण, जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सीएम दौरे की तैयारी कर रहेे है। एयरपोर्ट पर पहले वह टर्मिनल भवन पर किए गए कार्य का निरीक्षण करेंगे। करीब दो घंटे एयरपोर्ट पर रुकने के बाद सीएम योगी नोएडा में सेक्टर-50 स्थित मेंदाता अस्पताल का लोकार्पण करने के लिए दोपहर 2ः50 बजे हेलीकॉप्टर से नोएडा पहुंचेंगे। इसके बाद हो सकता है कि सेक्टर 15ए स्थित डा. महेश शर्मा के घर सीएम जाएं। उसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

 

यह भी पढ़ें: दुखद खबरः सांसद डॉ. महेश शर्मा की मां जी का निधन

यहां से शेयर करें