बेंगलुरु: वंदे भारत की चपेट में आने से केरल की दो नर्सिंग छात्र-छात्रा की दर्दनाक मौत

Vande Bharat Express News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बाहरी इलाके में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। केरल से आए दो नर्सिंग छात्र-छात्रा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान 19 वर्षीय स्टेरिन एल्ज़ा शाजी (लड़की) और 20 वर्षीय जस्टिन जोसेफ के रूप में हुई है। दोनों केरल के रहने वाले थे और बेंगलुरु के एक निजी नर्सिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे थे। दोनों शहर में पेइंग गेस्ट (PG) में रहते थे।

रेलवे पुलिस के अनुसार हादसा 23 नवंबर को दोपहर करीब 2:35 बजे चिक्कबनावरा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। बेलगावी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस तेज़ गति से गुज़र रही थी, तभी दोनों छात्र किसी कारणवश ट्रैक पर आ गए और ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। दोनों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में ट्रैक पर मिले।

पुलिस अभी यह पता लगा रही है कि यह दुर्घटना थी या आत्महत्या का मामला। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मृतकों के परिवार व दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। बेंगलुरु ग्रामीण रेलवे पुलिस ने अस्वाभाविक मौत (Unnatural Death Report) का केस दर्ज किया है।

इस दुखद घटना से दोनों छात्रों के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। कॉलेज प्रशासन और साथी छात्र भी गहरे शोक में हैं।

यहां से शेयर करें