Noida News: नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का ख़ुलासा किया है जो कोई पुरुष नहीं बल्कि महिला चला रही थी। ये महिलाएँ नोएडा के अलग अलग सेक्टरों में नौकरानी बनकर जाते थे और उन्हें कंगाल कर ख़ुद रानी बनती थी। पुलिस का दावा है कि देवरानी जेठानी गिरोह पहले अलग अलग सेक्टरों में घूमते थे और फिर जिस घर में इनको काम मिलता था। वहाँ घर के मुखिया को विश्वास में लेती थी।इतना ही नहीं महिलाओं को विश्वास में लेकर उनके साथ विश्वासघात कर देती थी।
दरअसल नोएडा के थाना सैक्टर 24 व थाना सैक्टर 49 पुलिस टीम ने घरेलू सहायिका बनकर घरों से कीमती आभूषण चोरी करने वाली 2 अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उनके क़ब्ज़े से लगभग 85 लाख रूपयें की कीमती ज्वैलरी/डायमंड व नगदी लगभग 02 लाख 89 हजार रूपयें बरामद करने का दावा किया है।
DCP नोएडा यमुना प्रसाद का बयान
DCP नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सैक्टर 24 व प्रभारी निरीक्षक थाना सैक्टर 49 नोएडा के नेतृत्व में घरेलू सहायिका बनकर घरों से कीमती आभूषण चोरी करने वाली 2 अभियुक्ता 1.मामूनी जना उर्फ मोनी पत्नी निर्मल यादव 2. आशा उर्फ मामोनी उर्फ मोनी यादव पत्नी कमल यादव को गिरफ्तार किया गया है। दोनों थाना क्षेत्रों में हुई घटना के अनावरण हेतु गठित की गयी टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज , लोकल इंटैलीजेंस व सर्विलांस टीम की मदद से संदिग्ध महिलाओं के फोटो व मोबाइल नंबर प्राप्त हुये जिसके बारे में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि दोनों महिलाएं पश्चिम बंगाल में है। दोनो थानों की पुलिस टीम के द्वारा तलाश वाँछित अभियुक्ता के दौरान उच्चाधिकारीगण की अनुमति के उपरान्त रवाना होकर पश्चिम बंगाल पहुँचे तो दिनांक 19.11.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ताओं की अलग-अलग निशानदेही पर लगभग 85 लाख रूपयें की कीमती ज्वैलरी/डायमंड व नगदी लगभग 02 लाख 89 हजार रूपयें बरामद किये गये। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के पश्चात दोनों अभियुक्ताओं को न्यायालय (मेंदनीपुर पश्चिम बंगाल) के समक्ष मय माल के पेश किया गया था जहाँ पर मा0 न्यायालय द्वारा दोनों का 03 दिवस का ट्रांजिट रिमाण्ड स्वीकृत कराया। बाद दीगर कार्यवाही एवं बाद मेडिकल समय से न्यायालय (गौतमबुद्धनगर) के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अपराध करने का तरीका
दोनो अभियुक्ताओं द्वारा बताया गया कि वह नोएडा में पिछले 05 वर्ष से निवास कर रही है व काम के सिलसिले में लोगों के घरों में घरेलू सहायिका के तौर पर काम मांगने के लिये जाती है, जहाँ भी उन्हें काम मिलता है वहाँ मौका पाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर दोबारा उस जगह पर काम करने नहीं जाती है औऱ चोरी के मिले हुये माल को गलाकर अपने पास रख लेती है और राह चलते व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर बेंच देती है उसी से अपना खर्चा करती है।
पूछताछ में महिलाओं ने खोला अपने अपराध करने के तरीक़े का राज़
1.प्रकाश में आयी पहली अभियुक्ता मामूनी जना उर्फ मोनी यादव पत्नी निर्मल यादव उपरोक्त से पूछताछ की गई तो बताया कि साहब यह ज्वैलरी मैंने सैक्टर 12 नोएडा के पी-ब्लाक के एक घर से चोरी की थी और बरामद नगदी के बारे में पूछा गया तो बताया कि मैंने चोरी की गई ज्वैलरी में से कुछ ज्वैलरी राह चलते व्यक्तियो को अपनी मजबूरी बताकर बेच दी थी जिनसे मुझे कुल तीन लाख रूपये मिले थे। जिसमें से कुछ पैसे मैंने अपने निजी खर्च के लिए इस्तेमाल कर लिये थे और ये बचे हुये पैसे मेरे पास उसी बेची हुई ज्वैलरी के है।
2.प्रकाश में आयी दूसरी अभियुक्ता आशा उर्फ मामोनी उर्फ मोनी यादव पत्नी कमल यादव उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि वह मूलत पश्चिम बंगाल की रहने वाली है, करीब 05 साल पहले अपने पति के साथ नोएडा रहने आयी थी, दिनांक 09.10.2025 को काम के सिलसिले में ग्रा0 बरौला में आयी थी तो रास्ते में एक महिला से काम के बारे में पूछा तो उस महिला के द्वारा बताया गया कि सैक्टर 49 नोएडा में काम के लिए एक महिला की जरूरत है वहाँ जाकर जानकारी कर लो। इसके बाद इस महिला के द्वारा उनके घर में काम करने की बारे में बात की गयी तो उनके द्वारा दिनांक 09.10.2025 को ही काम पर लगा लिया गया जिसके बाद महिला के द्वारा काम करने के दौरान ही सेक्टर 49 नोएडा में अलमारी जिसका ताला खुला हुआ था जिसमें से कुछ सोने के आभूषण व कुछ पैसे चोरी किये थे। जिसे लेकर मैं सेक्टर 20 अपने किराये के मकान में आ गयी थी, दिवाली करने के बाद महिला के द्वारा उन गहनों व नगदी को लेकर अपने घऱ पश्चिम बंगाल अपने पति के साथ आ गयी थी, फिर उसके द्वारा कुछ गहनों को गलवाकर तथा कुछ गहनें को राह चलते व्यक्ति को बेंचकर लगभग 01 लाख 34 हजार रूपयें मिले थे।
ये हैं देवरानी जेठानी का आपराधिक इतिहास
मामूनी जना उर्फ मोनी पत्नी निर्मल यादव उम्र करीब 31 वर्ष उपरोक्त
1.मु0अ0सं0 0503/2025 धारा 305(ए),317(2) बीएनएस0 थाना सै0 24 नोएडा गौतमबुद्धनगर
आशा उर्फ मामोनी उर्फ मोनी यादव उम्र करीब 30 वर्ष उपरोक्त’
1.मु0अ0सं0 0306/2025 धारा 306, 317(2) बीएनएस0 थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
बरामद हुआ ये माल
थाना सेक्टर 24
पाचँ पेडेंट चैन सहित, एक मंगलसूत्र चैन ( पेडेट) सहित, एक नैकलेस ( सभी पीली व सफेद धातू), पाच चैन पीली धातु, दो पेडेट पीली धातु, तीन पेडेट सफेद व पीली धातु, एक छोटा कडा सफेद व पीली धातु , एक सोने का टुकडा, नौ जोडी इयर रिंग पीली व सफेद धातु, एक जोडी इयर रिंग सफेद व पीली धातु , एक जोडी कडे सफेद व नीले स्टोन, दो अंगुठी सफेद व पीली धातु, दो नैकलेस ( सफेद धातु व हरे रंग के स्टोन ) , सफेद धातु पैडेट चैन सहित, एक ब्रेसलेट सफेद व पीली धातु, एक ब्रेसलेट का टुकडा तीन पत्ती वाला ( पीली धातु ) व कुल नगदी एक लाख चौवन हजार आठ सौ दस रुपये ( 154810/- बरामद । (कुल कीमत लगभग 70 लाख रुपये )
थाना सेक्टर 49
एक पीली धातु बिस्किट वजन- 69.49 ग्राम,
एक बैंगल पीली धातु वजन- 9.37 ग्राम ,
सफेद पत्थर वजन 0.250 ग्राम
कुल नगदी 134500 रुपये

