दुबई एयर शो: भारत का स्वदेशी विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट शहीद

Dubai Air Show/Tejas aircraft news: दुबई एयर शो-2025 में आज दोपहर बड़ा हादसा हो गया। भारतीय वायुसेना (IAF) का लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस फाइटर जेट एरियल डिस्प्ले के दौरान क्रैश हो गया। हादसा अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:10 बजे हुआ।

क्रैश के तुरंत बाद घटनास्थल से काले धुएँ का गुबार उठता देखा गया। एयर शो देखने आई भीड़ में अफरा-तफरी मच गई, खासकर उन परिवारों और बच्चों में जो डिस्प्ले देखने आए थे।

भारतीय वायुसेना ने आधिकारिक बयान जारी कर दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की पुष्टि की और बताया कि पायलट ने इस हादसे में जान गंवा दी। IAF ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल पर लिखा:
“दुबई एयर शो में एरियल डिस्प्ले के दौरान एक तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पायलट को जानलेवा चोटें आईं और उनकी मृत्यु हो गई। भारतीय वायुसेना इस अपूरणीय क्षति पर गहरा दुख व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित की जा रही है।”

फिलहाल पायलट का नाम और अन्य विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया है। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि पायलट ने इजेक्शन सीट का इस्तेमाल किया था या नहीं। तेजस में ब्रिटेन की कंपनी मार्टिन-बेकर की बनाई गई ज़ीरो-ज़ीरो इजेक्शन सीट लगी होती है, जो ज़मीन के करीब या जीरो स्पीड पर भी पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल सकती है।

यह पहला मौका है जब तेजस विमान किसी विदेशी एयर शो में क्रैश हुआ हो। तेजस भारत का स्वदेशी 4.5 जनरेशन का मल्टी-रोल फाइटर जेट है जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है। भारतीय वायुसेना ने अब तक 40 से अधिक तेजस विमानों को अपने बेड़े में शामिल किया है और दो स्क्वाड्रन ऑपरेशनल हैं।

हादसे की जांच शुरू हो गई है। भारतीय वायुसेना और HAL की टीमें दुबई पहुंच रही हैं। दुबई एयर शो प्रशासन ने भी सहयोग का आश्वासन दिया है।

तेजस की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में यह दुर्घटना भारत के स्वदेशी रक्षा कार्यक्रम के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। कई देश तेजस में रुचि दिखा रहे थे। अब सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।

हम शहीद पायलट को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
जय हिंद! 🇮🇳

यह भी पढ़ें: दुबई एयर शो: भारत का स्वदेशी विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट का पता नहीं

यहां से शेयर करें