उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षकों को किया जाएगा प्रत्साहित: सीडीओ

Ghaziabad news  मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने वीरवार को विकास भवन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित किया। उन्होंने
कहा कि निपुण भारत मिशन में अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को चाय पर बुलाकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
सीडीओ ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों को निपुण विद्यालय  बनाने की कार्ययोजना पर तेजी से काम किया जाए। पीटीएम को सफल बनाने के लिए एसआरजी और डीसी संयुक्त रूप से रणनीति तैयार करेंगे।
उन्होंने शिक्षकों से विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियों का प्रबंधन सुव्यवस्थित करने तथा प्राथमिकताएं निर्धारित कर कार्य करने को कहा। विद्यालयों के कायाकल्प और मरम्मत कार्यों के लिए ब्लॉक, नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत स्तर से रिपोर्ट मांगने के निर्देश दिए गए। डीटीएफ/बीटीएफ बैठकों की नियमित अद्यतन सूचना अधिकारियों को देने तथा उनसे तिथियां तय कर बैठक करने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने निपुण प्लस ऐप और चिंपल ऐप के उपयोग में तेजी लाने पर विशेष बल दिया। बताया गया कि चिंपल ऐप का उपयोग अभी 83 फीसदी है, उसे 100 फीसद करें।
कहा कि शिक्षक बच्चों को नियमित रूप से असाइनमेंट दें, संपर्क ऐप की खराब स्थिति वाले विद्यालयों की सूची बीईओ को उपलब्ध कराए।
इस मौके पर डायट उप-प्राचार्य ज्योति दीक्षित, बीएसए ओ.पी. यादव, सभी खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी, एसआरजी, एआरपी सहित सेंटर स्क्वायर फाउंडेशन व संपर्क फाउंडेशन के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें