नोएडा। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह सेक्टर-63 स्थित ई-ब्लॉक में कॉल सेंटर चला रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने करीब 25 से 30 बेरोजगार युवकों को ठगा है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-39 पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए ठगे गए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया और जालसा जोकि तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से पता लगा लिया कि यह गिरोह सेक्टर 63 स्थिति 160 से चल रहा है। पुलिस ने रात में छापेमारी की इस दौरान पुलिस ने मौके से सचिन कुमार और जतिन कुमार को गिरफ्तार किया फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि अब तक इन दोनों में कितने लोगों को ठगा है।