ट्यूबवेल में बने अवैध निर्माण ध्वस्त

नोएडा। प्राधिकरण के जल विभाग में अलग-अलग सेक्टरों में बने ट्यूबवेल के अंदर ही अवैध निर्माण करके रह रहे कर्मचारियों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। आज ट्यूबवेल में बने अवैध निर्माण जेसीबी की मदद से तोड़ दिए गए हैं।
मालूम हो कि प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने चार्ज संभालते ही अवैध निर्माण पर चोट पहुंचाई थी। सबसे पहले एक बैक्वेकट हॉल तोड़ा गया लेकिन उसके बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज ट्यूबवेल के अंदर बने हुए अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक प्राधिकरण की कार्यवाही जारी थी।
टीम जाते ही फिर हो जाता है अतिक्रमण : प्राधिकरण की अतिक्रमण हटाओ टीम अतिक्रमण हटाकर जाती है उसके कुछ ही घंटों बाद अतिक्रमण हो जाता है। आखिर इसके पीछे कौन लोग है। इसका पता लगाने की जरूरत है।

यहां से शेयर करें