Modinagar news स्थानीय दयावती मोदी पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
विद्यालय के मुख्य प्रबंधक रायजादा सेठ उमेश कुमार मोदी और धर्मपत्नी कुमकुम मोदी, अभिषेक मोदी एवं नंदनी मोदी, जयेश मोदी एवं प्रिया मोदी ने विद्यालय के हेड बॉय अंशराज और हेड गर्ल श्रेया वशिष्ठ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार राणा ने बताया कि यह वार्षिक समारोह न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा का उत्सव है, बल्कि यह दयावती मोदी की शिक्षाओं और मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर भी है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधन, आरके तायल, डॉ जेसी चावला, जूनियर विंग इंचार्ज रश्मि तेवतिया, प्राइमरी विंग इंचार्ज रिया भदवार, विद्यालय की उपप्रधानाचार्या डॉ गुरमीत गुप्ता मौजूद रही।
Modinagar news

