वैशाली बद्रीनाथ पार्क में बाल दिवस पर बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम

Ghaziabad news  बाल दिवस पर सेक्टर-1 वैशाली स्थित बद्रीनाथ पार्क में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजसेवी  ममता गर्ग, क्षेत्रीय पार्षद कुसुम गोयल और पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और उन्हें पेन, किताबें, कॉपियां व जूते वितरित किए गए।
पार्षद कुसुम गोयल और डॉ. मनोज गोयल ने ममता गर्ग की इस पहल की सराहना की और कहा कि शिक्षा और संस्कारों से बड़ा कोई उपहार नहीं हो सकता।

यहां से शेयर करें