डायबिटीज मरीज नियमित रूप से कराएं आंखों की जांच

Dadri News: देश में तेजी से बढ़ रहे डायबिटीज के मामलों को देखते हुए सेंटर फॉर साइट ग्रुप आॅफ आई हॉस्पिटल्स ने लोगों को नियमित नेत्र जांच कराने की सलाह दी है। विशेषज्ञों ने चेताया कि अनियंत्रित शुगर लेवल आंखों की रेटिना को नुकसान पहुंचाकर डायबिटिक रेटिनोपैथी जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है।

चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. महिपाल सिंह सचदेव ने कहा कि डायबिटीज से पीड़ित लोगों में मोतियाबिंद और ग्लूकोमा का खतरा सामान्य लोगों से अधिक होता है। उन्होंने सलाह दी कि धुंधली दृष्टि, रंगों में अंतर दिखना या विजन में उतार-चढ़ाव जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नेत्र विशेषज्ञ से संपर्क करें। डॉ. सचदेव ने कहा कि ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखना, संतुलित आहार लेना और नियमित व्यायाम करना आंखों की सेहत के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि साल में कम से कम एक बार संपूर्ण आंखों की जांच अवश्य करानी चाहिए ताकि दृष्टि हानि से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें: त्रिपुरा में गाँजा की खेती पर बड़ा प्रहार

यहां से शेयर करें