Modinagar news बागपत सांसद राजकुमार सांगवान ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर ईएसआईएस अस्पताल को अति विशिष्ट एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सेंटर बनाने की मांग की।
सांसद ने बताया कि यह अस्पताल वर्तमान में राज्य सरकार के सहयोग से संचालित है। लेकिन पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने अस्पताल पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया, जिससे इसमें मूलभूत सुविधाएं जैसे कि विशेषज्ञ डॉक्टर, सर्जन, नर्सिंग स्टाफ, टेक्रीशियन, लैबोरेटरी सुविधाएं, रेडियोलॉजी की सुविधाएं, दवाइयों के साथ-साथ बिल्डिंग के रख-रखाव में निरंतर कमी आती रही। इसलिए इस अस्पताल को ईएसआईसी के अधीन कर ईएसआईसी एकीकृत अति विशिष्ट एक्सीडेंट एंड ट्रॉमा सेंटर में तब्दील किया जाए, ताकि आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में दिए जाने वाले आर्थिक सहयोग की धनराशि का उपयोग कर 50 प्रतिशत आमजन एवं 50 प्रतिशत बीमित व्यक्तियों एवं उनके आश्रितों को चौबीसों घंटे गंभीर देखभाल, सभी आपातकालीन सर्जरी की सुविधाए अस्पताल में मुहैया कराई जा सकें। सरकार का यह कदम निश्चय ही बहुत दूरगामी परिणाम देने वाला एवं मील का पत्थर साबित होने वाला होगा।
Modinagar news

