Noida News: नोएडा के सेक्टर 74 स्थित एनी टाइम फिटनेस जिम (Anytime Fitness Gym) के अंदर एक युवक की आधा दर्जन से अधिक लोगों ने जमकर धुनाई की है। जिसमें जिम मालिक और ट्रेनर भी शामिल है। मामला उस वक्त हुआ जब युवक जिम करने गया था, तभी तू तू मैं मैं होने लगी और उसकी पिटाई की गई। इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस से भी शिकायत की है लेकिन अब तक कोई खास कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़ित अक्षत तिवारी का बयान
दरअसल सेक्टर 122 निवासी अक्षत तिवारी पुत्र शिव कुमार तिवारी ने एनी टाइम फिटनेस जिम की मेंबरशिप ली हुई है। मेंबर किसी भी जिम में जाकर और कभी भी एक्साइज कर सकता है। इसी क्रम में अक्षत तिवारी अपने भाई अमन भारद्वाज के सेक्टर 74 के एनी टाइम फिटनेस जिम पहुँच गया। यहाँ उसने मैनेजर को अपना कार्ड दिखाया और जिम करने लगा। आरोप है कि करीब 20 मिनट बाद जिम की मालिक नूपुर सिंह अपनी बेटी के साथ यहाँ पहुँची। तभी वो चिल्लाने लगीं की ये लड़का यहां जिम क्यों कर रहा है। नूपुर सिंह ने शिवम चैहान, सन्नी चैहान, जिम ट्रेनर समीर चैधरी अनमोल राणा के साथ मिलकर अक्षत तिवारी की जमकर पिटाई की। बीच बचाव में अमान को भी पीट दिया गया। वहीं अक्षत तिवारी ने इस संबंध में थाना सेक्टर 113 में शिकायत दी है। जिसमें उसने दावा किया है कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पुलिस चाहें तो फुटेज निकलवाकर देख सकती है। इस मामले में चैकी इंचार्ज ने जाँच कराकर मामला हल्की धाराओं में दर्ज करा दिया। अक्षत तिवारी का कहना है कि मुख्य आरोपी नूपुर सिंह ने उसे धमकी दी थी कि यदि वह कानूनी कार्रवाई करेगा तो उसे जान से मार दिया जाएगा। हालांकि इस संबंध में नुपूर सिंह से संपर्क की कोशिश की गई लेकिन वे उपलब्ध न हो सकीं।
यह भी पढ़ें: ईडी ने जेपी इंफ्राटेक के एमडी मनोज गौर को किया गिरफ्तार, जानिए बयार्स का पैसा कहां गया

