नोएड में गूगल मैप बताएगा कौन सी सड़क पर कितनी स्पीड से चले, कमिश्नर बोलीं तेज गति है दुर्घटनाओं का कारण

सड़क पर वाहन चलाते समय लोगों को ध्यान नहीं रहता कि उस सड़क पर स्पीड लिमिट क्या है। ऐसे में यदि स्पीड लिमिट रहेंगी तो लोग निर्धारित सीमा से ऊपर नहीं चलेंगे। यदि चलते है तो चालान कट जाएगा। इससे दुर्घटना में कमी आती है। अब नोएडा पुलिस ने गूगल के साथ मिलकर बड़ी शुरुआत कर दी है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा के उद्देश्य से कमिश्नरेट द्वारा एक अभिनव तकनीकी पहल “Vision Safe Road: An Extra Mile For Accident Mitigation” की शुरूआत की गई है। इस पहल के अंतर्गत कमिश्नरेट क्षेत्र के विभिन्न मार्गों एवं हिस्सों पर विभिन्न श्रेणी के वाहनों (भारी, मध्यम, हल्के, दोपहिया आदि) के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा निर्धारित अधिकतम गति सीमा (Speed Limit) को आज से गूगल मैप पर लाइव प्रदर्शित किया जा रहा है ।

इस प्रणाली के लागू होने से वाहन चालक को ‘नेविगेशन’ करते समय अपने गूगल मैप पर वाहन की वास्तविक गति तथा मार्ग की अधिकतम निर्धारित गति सीमा एक साथ दिखाई देगी। इससे चालक को यह सहज रूप से ज्ञात हो सकेगा कि वह निर्धारित गति सीमा के भीतर वाहन चला रहा है अथवा निर्धारित गति सीमा से तेज वाहन चला रहा है। यह चेतावनी वाहन चालक को अपने वाहन की गति नियमित करने के लिए स्वतः प्रेरित करेगी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का सबसे प्रमुख कारण तेज गति से वाहन चलाना है। यह वाहन चालक के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए भी घातक है। हर सड़क पर गति सीमा इसलिए तय की गई है ताकि दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा सके। वाहन चालकों की जागरूकता हेतु इस नवीनतम तकनीकी पहल की शुरूआत की गई है, जिसकी सहायता से वाहन चालक अपनी निर्धारित गति से चल सकेंगे। यदि सभी लोग वाहन चलाते समय नियमों का पालन करेंगे, तो खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे। गूगल इंडिया की India Head (Strategic Product Partnerships) रोली अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि ‘Google Maps’ का उद्देश्य सदैव उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सटीक और सहज यात्रा अनुभव प्रदान करना रहा है। गौतमबुद्धनगर पुलिस के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि चालक सड़क की निर्धारित गति सीमा से अवगत रहें और नियमों का पालन करते हुए अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। यह पहल भारत में स्मार्ट और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’

“Vision Safe Road: An Extra Mile For Accident Mitigation” कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, राजीव कृष्ण वर्चुअल माध्यम से जुड़े । DGP ने कहा कि पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर का यह अभिनव प्रयास सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में एक महत्वपुर्ण कदम साबित होगा। इस ‘सिटीजन सेन्ट्रीक’ पहल से सड़क पर होने वाले दुर्घटनओं मे निश्चित रुप से कमी आएगी । कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, श्री राजीव कृष्ण द्वारा अपने उद्बोधन में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह एवं उनकी टीम के द्वारा इस अभिनव तकनीकी पहल की सराहना की गयी तथा गूगल मेप इंडिया एवं Lepton Software की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त कार्यक्रम के समापन पर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा कार्यक्रम में आए विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम के समापन पर अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर कानून व्यवस्था, राजीव नारायण मिश्र द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन अपर पुलिस उपायुक्त, सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार, पुलिस उपायुक्त यातायात प्रवीण कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात मनीषा सिंह, क्रमशः सहायक पुलिस आयुक्त यातायात राजीव कुमार गुप्ता, राकेश प्रताप सिंह,  शकील अहमद, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण व राजीव सर्राफ (CEO, Lepton Software),  नोबल प्रीत सिंह (Strategic Partnerships, Google Maps), तुषार गोयल (Business Development Manager, Lepton Software) एवं गौतमबुद्दनगर के विभिन्न संगठनों से आये पदाधिकारीगण एवं अन्य संभ्रांत अतिथिगण उपस्थित रहें।

 

यह भी पढ़ें: आदिवासियों के हाथों निर्मित वस्तुओं का निर्यात बढ़ाएगी केंद्र सरकार : पीयूष गोयल

यहां से शेयर करें