नोएडा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते देर रात हुई तेज बारिश ने सड़कों को तालाब में बदल दिया। खासतौर पर औद्योगिक सेक्टरों में। जब आज सुबह लोग पहुंचे तो उनकी फैक्ट्रियों में पानी भरा मिला। कई सेक्टरों में सीवर जाम था जिससे पानी निकासी में दिक्कतें आईं।
सेक्टर-7 के उद्यमी कुलवीर विर्क ने बताया कि ई ब्लॉक में सीवर का पानी पूरी तरह रुक गया है जिसके चलते यहां पर लोग काफी परेशान हैं। वहीं सेक्टर-5 के ए ब्लॉक से राजेश गुप्ता ने बताया कि पूरे ब्लॉक में पानी सप्लाई नहीं आ रही है। पिछले 2 दिन से सेक्टर-7 में भी पानी नहीं है जिससे यहां उद्यमियों को परेशानी हो रही है।
बीती रात रही सही कसर बारिश ने पूरी कर दी। जिस वक्त बारिश शुरू हुई तब लगा कि प्रदूषण से राहत मिलेगी लेकिन उसके बाद सड़कें लबालब में तब्दील हो गईं।