विद्या देवी स्कूल फॉर क्रोशे एवं निटिंग की ब्रांच का पूर्व मंत्री मदन चौहान ने किया उद्घाटन, चलाएगी इन्फोसिस फाउंडेशन-युवा क्रांति सेना

Noida News: नोएडा के सेक्टर-40 में सखा एक पहल द्वारा संचालित विद्या देवी स्कूल फॉर क्रोशे एवं निटिंग की एक और ब्रांच का भव्य उद्घाटन किया गया। ये उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मदन चौहान , इन्फोसिस के वरिष्ठ निदेशक प्रभात डे, पैकर प्रोडक्ट के चेयरमैन अमित चैधरी, निटप्रो कंपनी की प्रतिनिधि मीनल जैन, सखा एक पहल की अध्यक्षा विभा चुघ, युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह और सलाहकार लोकेश चैहान ने किया। यह केंद्र इन्फोसिस फाउंडेशन और युवा क्रांति सेना के सहयोग से स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को कौशल विकास, स्वरोजगार के अवसर और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बनाना है।
मदन चौहान का बयान, स्वदेशी अपनाना…
मुख्य अतिथि मदन चौहान ने कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि भारत की आत्मनिर्भरता की मजबूत आधारशिला है। ‘मेक इन इंडिया’ और स्थानीय हस्तशिल्प को बढ़ावा देने से न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है, बल्कि भारतीय कारीगरी को अंतरराष्ट्रीय पहचान भी मिलती है। प्रभात डे ने कहा कि इन्फोसिस फाउंडेशन सदैव उन पहलों का समर्थन करता है जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखती हैं। यह नया केंद्र महिलाओं को कौशल, आत्मविश्वास और नए अवसर देगा, जिससे वे अपने परिवार और समाज में अधिक सशक्त भूमिका निभा सकेंगी।
इस अवसर पर सखा एक पहल की टीम ने उन आत्मनिर्भर एवं मेहनती महिलाओं को सम्मानित भी किया, जिन्होंने अपने कौशल, समर्पण और सतत प्रयासों से इस पहल को नई गति प्रदान की है। सम्मान समारोह ने उपस्थित महिलाओं में उत्साह, गर्व और प्रेरणा का संचार किया।

यह भी पढ़ें: आरडब्लूए की समस्याओं के समाधान के लिए ओएसडी व अन्य अफसरों ने की चर्चा, जानिए क्या है नोएडा की प्रमुख समस्याएं

यहां से शेयर करें