Greater Noida: आज कल सोशल मीडिया का ज़माना है। ऐसे किसी ग्रुप में किसी पर टिप्पणी करना अपमानजनक हो सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। केपी सिंह (टाइगर) निवासी ग्रेटर नोएडा ने पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसरों से शिकयत की है। केपी सिह के अनुसार दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को भोपाल सिंह भाटी, जो अपने को बी ब्लॉक आरडब्लयूए जू-3 का अध्यक्ष बताते हैं, ने ग्रुप पर एक पोस्ट डाली, जिसमें कई निवासियों के नामों की सूची साझा करते हुए उन्हें “डिफाल्टर, समाज में रहने योग्य नहीं, भारत रत्न देने योग्य, राष्ट्रपति पुरस्कार योग्य” जैसे शब्दों से संबोधित किया गया। यह पोस्ट जानबूझकर सार्वजनिक रूप से अपमानित करने, सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने और मानसिक उत्पीड़न करने के उद्देश्य से की गई।
इस पोस्ट पर राकेश चैहान नामक व्यक्ति ने टिप्पणी की कृ “डिफाल्टर क्यों, आप चोर भी कह सकते हैं।” ऐसे शब्द न केवल असभ्य और अपमानजनक हैं बल्कि समूह में वैमनस्य और अशांति फैलाने वाले भी हैं। हालांकि इस शिकायत पर पुलिस ने जांच कर क्लोजर लगा दी। मगर केपी सिंह उससे स्तुष्ट नही है। इस मामले को वो कोर्ट लेकर जाने की बात कर रहे है।
यह भी पढ़ें: डीयू में नवाचार और उद्यमिता का उत्सव, छात्र ऐसे बढ सकते है आगे

