नोएडा में भू.माफिया पर अभियान चलाकर कार्रवाई की तैयार, सीईओ ने डीएम को लिखा पत्र, ये टूटेंगे फार्म हाउस

Noida Authority Action:  नोएडा में लगातार अवैध निर्माण बढता जा रहा है। अब प्राधिकरण ने अभियान चलाकर कार्रवाई करने का प्लान तैयार कर लिया है। जिसके तहत हिंडन और यमुना नदी के डूब क्षेत्र में फार्म हाउस तोड़ने के साथ साथ बनाने वालों पर नोएडा प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करने के मूड में आ चुका है। इसी क्रम में प्राधिकरण के सीईओ डॉण् लोकेश एम ने डूब क्षेत्र में अवैध फॉर्म हाउस बनाकर हो रहे अतिक्रमण व अवैध निर्माण को लेकर डीएम मेधा रूपम को पत्र भेजा है।
क्या लिखा है पत्र में
इस पत्र में सीईओ ने अवैध फार्म हाउस बनाने वालों के खिलाफ भू.माफिया के अंतर्गत कठोरतम कार्रवाई के लिए कहा है। सबसे पहले उन लोगों को चिन्हित किया जाए जो अवैध निर्माण करा रहे है। उसके बाद प्लाॅटिंग करने वालों को भूमाफिया की सूचि में डाला जाए। प्रशासन की ओर से संबधित तहसील के एसडीएम स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में सिंचाई विभाग, नोएडा प्राधिकरण व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर संयुक्त कार्रवाई कराई जाए। बता दें कि दो पन्ने के लिखे पत्र में सीईओ ने लिखा है कि हिंडन और यमुना के डूब क्षेत्र को अगर हरित विकास के रूप में विकसित नहीं किया

गया तो अनियोजित विकास होगा। मलिन बस्तियां बढ़ेंगी, जिनमें अवस्थापना सुविधाओं का अभाव होगा। इसके साथ ही हरित क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माण से एनसीआर क्षेत्र का ग्रीन कवर भी कम होता जा रहा है। इसको रोकने के लिए प्राधिकरण प्रयास कर रहा है। फिर भी डूब क्षेत्र में फार्म हाउस बनाकर व प्लॉटिंग कर भूमाफिया.अवैध कॉलोनाइजर आम जनता की गाढी कमाई फंसा रहे हैं। प्राधिकरण की कार्रवाई से बचने के लिए निम्न आय वर्ग के खरीदारों को आगे कर दिया जाता है। यह समस्या वर्तमान में विकराल रूप लेती जा रही है। अवैध कॉलोनी में दिए गए प्लॉट और फार्म हाउस के निर्माण नदी की धारा तक में हो गए हैं। इससे बारिश के समय यहां पर बाढ़ का खतरा भी बना रहेगा।

 

दिल्ली ब्लास्ट में एक और नया खुलासा, एक कार अभी भी राजधानी में घूम रही

2 हजार से ज्यादा बने है फार्म हाउस

यमुना डूब क्षेत्र में मौजूदा समय में 2 हजार से ज्यादा छोटे बड़े फार्म हाउस बने हुए हैं। 2022 में नोएडा प्राधिकरण ने सर्वे कराया था। तब 1000 से ज्यादा बने होने और 500 के करीब निर्माणाधीन फार्म हाउस होने की बात सामने आई थी। तब से बड़े पैमाने पर और फार्म हाउस बने हैं। इसी तरह हिंडन में भले सूखा दिखता है लेकिन इसके डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण की बाढ़ आई हुई है। छिजारसी से बहलोलपुर व आगे तक डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों में हजारों मकान बन चुके हैं।

बताया जाता है कि सीईओ के इस सख्त रुख की भनक डूब क्षेत्र में फार्म हाउस बनाने वालों में खलबली है।

डर से स्वंय हटाया कब्जा

दादरी तहसील के नई बस्ती गांव में एक भूमाफिया ने बुलडोजर के डर से स्वयं कब्जा हटाना शुरू किया है। तहसील के अफसरों ने बताया कि नई बस्ती गांव न्यू नोएडा के चयनित गांवों में शामिल हैं। यहां ग्राम सभा की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा किया था। स्थानीय निवासियों की शिकायत पर तहसील की टीम ने पैमाइश की और सरकारी जमीन से कब्जा हटाने को कहा था।

 

 

यहां से शेयर करें