पुलिस आयुक्त ने मिशन शक्ति 5.0 की समीक्षा बैठक में महिला सुरक्षा के दिए सख्त निर्देश

Ghaziabad news पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ की अध्यक्षता में शनिवार को पुलिस लाइन्स में मिशन शक्ति अभियान 5.0 को लेकर  विशेष समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पुलिस आयुक्त ने समीक्षा बैठक में महिला सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महिला अपराधों में तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की जाए, महिला शिकायतकर्ताओं के प्रति संवेदनशील और सम्मानजनक व्यवहार हो, तथा मिशन शक्ति केन्द्र की सक्रियता प्रत्येक थाने में पूर्ण रूप से बरकरार रहे। इसके साथ ही जनजागरूकता कार्यक्रमों और स्कूल-कॉलेज संवाद को प्राथमिकता दी जाए, ताकि महिलाओं को सुरक्षा और परामर्श की सुविधा सहज उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने अधिकारियों को सरकारी मोबाइल और सिम प्रदान कर सूचनाओं के आदान-प्रदान को भी तेज करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस आयुक्त ने मिशन शक्ति केन्द्र की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए इसे और अधिक प्रभावशाली बनाने के सुझाव दिए।
इस मौके परअतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध/मुख्यालय केशव चौधरी , सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध सलोनी अग्रवाल एवं मिशन शक्ति केन्द्र के प्रभारी, पुलिस उपायुक्त नगर, ट्रांस हिंडन, ग्रामीण और सर्किल के सभी सहायक पुलिस आयुक्त मौजूद रहे।

Ghaziabad news

 

 

यहां से शेयर करें