इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने इन ट्रेनों को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ाने, यात्रा समय कम करने और आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने वाला बताया। उन्होंने कहा, “ये वंदे भारत ट्रेनें नागरिकों को बेहतर सुविधा प्रदान करेंगी, क्षेत्रीय गतिशीलता बढ़ाएंगी, पर्यटन को बढ़ावा देंगी और देश भर में आर्थिक गतिविधियों को समर्थन देंगी।”
पीएम मोदी ने भारत की तेज प्रगति पर जोर देते हुए कहा कि वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें भारतीय रेलवे की नई पीढ़ी की नींव रख रही हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में पिछले 11 वर्षों में तीर्थ स्थलों के विकास की सराहना की और बताया कि वाराणसी जैसे स्थलों पर आने वाले श्रद्धालु राज्य की अर्थव्यवस्था में हजारों करोड़ रुपये का योगदान दे रहे हैं। सरकार का प्रयास है कि वाराणसी आने और यहां ठहरने का अनुभव हर किसी के लिए विशेष हो।
ये नई ट्रेनें भारतीय रेलवे की आधुनिकता और स्वदेशी तकनीक का प्रतीक हैं, जो यात्रियों को उच्च गति, आराम और सुरक्षा प्रदान करेंगी।

