ट्रैफिक पुलिस ने असुरक्षित परिवहन और ओवरलोडिंग पर 58 स्कूली वाहनों के चालान

Ghaziabad news  यातायात माह के तहत ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को पूरे कमिश्नरेट में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों को लेकर व्यापक जागरूकता और प्रवर्तन अभियान चलाया। इस दौरान असुरक्षित परिवहन और ओवरलोडिंग मिलने पर 58 स्कूली वाहनों के चालान काटे गए। डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि सात नवंबर को शहर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें 12 शिक्षण संस्थानों के करीब तीन हजार 320 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों, हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, स्पीड लिमिट, ओवरटेकिंग से बचाव तथा सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि इसी क्रम में स्कूली वाहनों की चेकिंग करते हुए चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 402 स्कूली बसों, वैन की व्यापक चेकिंग की गई। ओवरलोडिंग, असुरक्षित परिवहन एवं बच्चों की सुरक्षा से संबंधित नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 58 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए कुल 30 चालान काटे गए। सात दिन में 17 हजार से अधिक चालान काटे ट्रैफिक पुलिस ने यातायात माह के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर सात नवंबर तक 17 हजार से अधिक वाहनों के चालान काटे हैं। इनमें बिना हेलमेट चलने पर 10 हजार 216, बिना सीट बेल्ट के 340, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने पर 448, गलत दिशा में वाहन चलाने पर दो हजार 452, तीन सवारी पर 811, काली फिल्म लगाने पर 489, बिना बीमा के 254, बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र के 192, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 327, हूटर, सायरन और प्रेशर हॉर्न लगाने पर 209 और जातिसूचक शब्द लिखने पर 261 चालान शामिल हैं।
यातायात पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, नाबालिग बच्चों को वाहन न दें और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें