Train Accident : मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया। हावड़ा-कालका मेल की चपेट में आने से कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई के घायल होने की खबर है। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।
Train Accident :
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी श्रद्धालु प्रयागराज-चोपन पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर 4 पर उतरे थे। उन्हें वाराणसी जाने के लिए दूसरे प्लेटफार्म पर ट्रेन पकड़नी थी। समय बचाने के लिए उन्होंने सीढ़ियों की बजाय रेलवे ट्रैक पार करने का प्रयास किया। तभी हावड़ा से कालका जा रही कालका मेल तेज रफ्तार में वहां से गुजरी और सभी श्रद्धालु उसकी चपेट में आ गए।
हादसा इतना भयावह था कि कई शवों के टुकड़े पटरियों पर बिखर गए। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीमें मौके पर पहुंचीं और शवों को एकत्र कर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। बताया जा रहा है कि मृतकों में ज्यादातर श्रद्धालु सोनभद्र जिले के रहने वाले थे और देव दीपावली पर गंगा स्नान के लिए वाराणसी जा रहे थे।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, हादसा बुधवार सुबह करीब सवा पांच बजे हुआ। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि श्रद्धालु गोमो–प्रयागराज बरवाडीह पैसेंजर से चुनार स्टेशन पहुंचे थे। प्लेटफार्म बदलने के दौरान यह हादसा हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन और जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों ने स्टेशन पर पर्याप्त सुरक्षा और मार्गदर्शन व्यवस्था न होने पर नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए अंडरपास या फुटओवर ब्रिज का उपयोग अनिवार्य किया जाना चाहिए।
Train Accident :

