खबर हटकर: इस काम को करने के बाद यूपी का पहला शहर बन जाएगा यीडा सिटी

Noida News: उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिला एक ऐसा जिला है जो कई हाईटेक शहरों को अपने आगोश में लिए हैं। गौतमबुद्ध नगर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यीडा सिटी का बड़ा भाग आ रहा है हैं। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण सिटी में हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली बसों को यहाँ उपयोग में लाने की प्लानिंग कर रहा है। 7 नवंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में प्राधिकरण इस परियोजना को हरी झंडी दे सकता है। यदि ऐसा होता है तो यीडा सिटी यूपी की पहला शाहर होगा जहा हाइड्रोजन फ्यूल से बसें चलेंगी। प्राधिकरण इसका संचालन एनटीपीसी के सहयोग से करने वाला है। इसके लिए एनसीपीसी खुद ही बस और ईधन की आपूर्ति करेगा। प्राधिकरण के सीईओ आरके सिंह का कहना है कि कोशिश रहेगी कि इन बसों को नोएडा एयरपोर्ट के आसपास चलाया जाए।

 

यह भी पढ़ें: Greater Noida Authority को अल्टिमेटम, बोले राकेश टिकैत,किसानों की आवाज अब और नहीं दबेगी

यहां से शेयर करें