Greater Noida Authority: किसानों की मांगों और समस्याओं को लेकर अब एक बार फिर बड़ा आंदोलन खड़ा होने जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में घोषणा की कि 22 दिसंबर को नोएडा से आगरा तक के किसान ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर एक विशाल महापंचायत करेंगे।
पत्रकार वार्ता का आयोजन संगठन के जिला अध्यक्ष अशोक भाटी की अध्यक्षता में बिरौड़ी स्थित कार्यालय पर किया गया। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान 64.7 प्रतिशत मुआवजा, 10 प्रतिशत प्लॉट आवंटन और गांवों में सेक्टरों की तर्ज पर विकास कार्य की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की समस्याओं की लगातार अनदेखी कर रहे हैं।
टिकैत ने कहा कि 22 दिसंबर की महापंचायत किसानों की आवाज को नई दिशा देगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों की यह लड़ाई केवल जमीन या मुआवजे की नहीं, बल्कि सम्मान और अस्तित्व की लड़ाई है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने कहा कि किसान एकजुट हैं और अब किसी भी कीमत पर अपनी उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन किसानों के हक और सम्मान को सुरक्षित करने के लिए निर्णायक साबित होगा। कार्यक्रम में मनोज मावी, रॉबिन नागर, सुंदर सिंह बालियान, अरब सिंह, मीरा कुमारी, राजवीर लवानिया सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

