धनुष-कृति की जोड़ी की पहली झलक: ‘उसे कहना’ गाने ने बाँधा दिल, 28 नवंबर को रिलीज होगी ‘तेरे इश्क में’

Dhanush and Kriti/Tere Ishq Mein: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के फैंस के लिए एक और धमाकेदार रोमांटिक म्यूजिकल आ रहा है! आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का दूसरा सिंगल ‘उसे कहना’ रिलीज होने को तैयार है। फिल्म की दुनिया में शंकर (धनुष) और मुक्ति (कृति सेनन) की तीव्र प्रेम कहानी को पेश करते हुए यह गाना दिल को छूने वाला है। थीम लाइन “जिसे सबसे ज्यादा चाहते हो, वही सबसे ज्यादा तोड़ता है” पर आधारित यह ट्रैक ए.आर. रहमान के संगीत, अरिजीत सिंह की मधुर आवाज और इरशाद कामिल के काव्यात्मक बोलों से सजा है।

गाने का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसमें धनुष और कृति का इमोशनल केमिस्ट्री साफ झलक रही है। बनारस की पृष्ठभूमि में फिल्माई गई यह कहानी प्यार की गहराइयों, नुकसान और लालसा को बयां करती है। टीजर में धनुष का डायलॉग “भगवान करे तुझे भी शंकर जैसा बेटा हो, तब तुम समझोगी कि जो आशिक प्यार में मर जाते हैं वो भी किसी के बेटे होते हैं” रोंगटे खड़े कर देता है। यह फिल्म आनंद राय की ‘रांझणा’ (2013) की दुनिया का स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है, जहां धनुष फिर से एक सनकी आशिक के किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म के प्रोड्यूसर्स में आनंद एल. राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार शामिल हैं। टी-सीरीज और कलर येलो प्रोडक्शंस की यह प्रेजेंटेशन है। स्क्रिप्ट हिमांशु शर्मा और नीरज यादव ने लिखी है। आनंद राय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, “धनुष के साथ यह फिल्म पुरानी भावनाओं को पूरा करने जैसी है। ‘असंगत रे’ के बाद कुछ अधूरी बातें बाकी थीं, जो ‘तेरे इश्क में’ में खत्म हो रही हैं। यह प्यार की वो कहानी है जो साफ-सुथरी नहीं रहती, बल्कि हमें बदल देती है।”

फिल्म का पहला सिंगल ‘तेरे इश्क में’ टाइटल ट्रैक अक्टूबर में रिलीज हुआ था, जिसने 10 घंटों में 2 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए। अब ‘उसे कहना’ कल (4 नवंबर) रिलीज हो रहा है, जिसका टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। रश्मिका मंदाना ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, “कैन्ट वेट!” जबकि फैंस धनुष-कृति की जोड़ी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में विश्वव्यापी रिलीज हो रही है। क्या यह ‘रांझणा’ जैसा जादू दोहरा पाएगी? इंतजार की घड़ी बस कुछ हफ्ते दूर है। सिनेमाघरों में बुकिंग शुरू हो चुकी है, तो तैयार हो जाइए इस इश्क की आग में जलने को!

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ कोल ब्लॉक आवंटन ‘घोटाला’: दिल्ली कोर्ट ने पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता और अन्य को किया बरी, कहा- ‘जनहित के खिलाफ कोई सबूत नहीं’

यहां से शेयर करें