Ghaziabad news साइबर क्राइम पुलिस ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में मोबाइल टावरों के रेडियो रिसीवर यूनिट (आरआरयू) और बेस बैंड यूनिट (बीबीयू) जैसे कीमती उपकरण चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह सदस्यों को सिहानी गेट थानाक्षेत्र के डीपीएस कट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 80 लाख रुपए कीमत के छह आरआरयू और 15 बीबीयू, चोरी में प्रयुक्त औजार और बिना नंबर की कार बरामद किया ह।
एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान मुरादनगर के मलिक नगर कस्बा निवासी अफसर, निवाड़ी के सुहाना निवासी राहुल, मुजफ्फरनगर के गांव कसेरवा निवासी आमिर, अयोध्या के फैसल, निवाड़ी के सुहाना गांव निवासी दीपांशु और मोदीनगर के गढ़ी गदाना निवासी नाजिम के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अन्य साथियों अनस, अयान, सोनू, कय्यूम के साथ मिलकर मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करने और खरीद फरोख्त करने का गिरोह चलाते हैं। चोरी के माल को बेचने के बाद रकम आपस में बांट लेते थे। आरोपी कई वर्षों से मोबाइल टावरों में चोरी कर रहे हैं। बरामद कार का प्रयोग चोरी करने और चोरी के माल को खरीदने और बेचने में करते थे। यह कार गिरोह में शामिल अनस ने खरीदी थी। इससे पूर्व में भी अनस ही गिरोह को गाड़ियां उपलब्ध कराता था।
Ghaziabad news

