नोएडा प्राधिकरण के सीईओ सड़कों पर उतरे, मिली समस्याएं, अफसरों को अल्टिमेटम

Noida News। नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम ने शहर के कई सेक्टरों का दौरा कर सफाई व्यवस्था, सड़कों की स्थिति और अनुरक्षण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्हें काफी समस्याएं मिली जिस पर वो नाराज हुए। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और लापरवाही पर सख्त रुख अपनाने की चेतावनी दी। सीईओ ने अफसरों को अल्टीमेटम दे दिया समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके से नहीं हुआ तो वे कार्रवाई के लिए तैयार रहें। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक सिविल ए.के. अरोड़ा, उप महाप्रबंधक सिविल विजय रावल, वर्क सर्किल-1, 2, 3, 6 के वरिष्ठ प्रबंधक तथा जन स्वास्थ्य विभाग-2 के परियोजना अभियंता मौजूद रहे।
सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मत के निर्देश
सीईओ ने उद्योग मार्ग, एमपी प्रथम मार्ग, डीएससी रोड, जोनल रोड-6 और 8, तथा सेक्टर 8, 9, 11, 75, 76 और 77 सहित कई इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़कों पर बने गड्ढों की मरम्मत का स्तर मानक से कम पाया गया, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क मरम्मत कार्य गेटवे लेवल के अनुसार ही किए जाएं। इसके अलावा कई स्थानों पर व्हीप होल बंद पाए जाने पर उन्होंने तत्काल सुधार के आदेश दिए। सेक्टर-1 में एक औद्योगिक इकाई द्वारा नाले में सीवर डाले जाने की शिकायत पर फैक्ट्री मालिक को नोटिस जारी किया गया।
वाहन आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाले मोड़ों को सही ढंग से बनाने के भी निर्देश दिए गए। सीईओ ने उद्योग मार्ग पर अवैध पार्किंग पर नाराजगी जताते हुए कंपनियों को अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में स्थानांतरित करने के आदेश दिए। कई स्थानों पर पड़े मलबे को हटाने, तथा सेक्टर-11 में जल विभाग द्वारा खुदाई के बाद अधूरी मरम्मत को तत्काल पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। डॉ. लोकेश एम ने कहा कि नोएडा की सड़कों, सफाई और सार्वजनिक सुविधाओं को उच्च स्तर पर बनाए रखना प्राधिकरण की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सेक्टरों में नियमित निरीक्षण कर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।

 

डीएम ने जिला स्तरीय उद्योग बंधु बैठक में उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश

यहां से शेयर करें