नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में प्री-बीड बैठक सम्पन्न

Ghaziabad news नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में प्री-बीड मीटिंग में शहर की सुंदरता बढ़ाने और पर्यावरणीय सौंदर्य को निखारने के उद्देश्य से नगर निगम ने पांच प्रमुख चौराहों के भव्य सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया है। साथ ही बैठक में केरल, मथुरा और इंदौर की फर्मों नेअपनी कलात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से शहर के लिए अनूठी  कलाकृतियों और थीम आधारित सजावट योजनाओं का प्रस्ताव रखा। केरल की “अनार फर्म” और इंदौर की प्रस्तुति फर्म ने आॅनलाइन माध्यम से अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया।
नगर निगम के प्रभारी उद्यान  डॉ. अनुज ने बताया कि प्रथम चरण में पांच प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिनमें सेंट्रल पार्क, सेक्टर 10 राज नगर पार्क, राज पार्क (राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड स्टार्टिंग पॉइंट), शांति विहार और अभय खंड इंदिरापुरम, हिंडन मोहन नगर चौक शामिल हैं। इस परियोजना का बजट लगभग 90 लाख रुपए है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि बसंत से पहले इन चौराहों को पशु-पक्षियों, फूलों, पेड़-पौधों, मॉडर्न आर्ट और ट्रेन स्कल्पचर के माध्यम से भव्य रूप दिया जाएगा। इसके बाद अन्य वार्डों के प्रमुख चौराहों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।
नगर आयुक्त ने कहा कि पहल गाजियाबाद की सौंदर्यीकरण, संवर्धन योजनाओं में एक अनूठा और आकर्षक कदम होगी, जिससे शहर का पर्यावरणीय और सौंदर्य मानक दोनों बढ़ेंगे।इस मौके पर वरिष्ठ प्रभारी उद्यान नरेंद्र कुमार चौधरी, विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।
Ghaziabad news

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने रमते राम रोड का किया स्थलीय निरीक्षण


Ghaziabad news  नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने शहर में जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए बुधवार को शहर विधायक संजीव शर्मा और क्षेत्रीय पार्षद राजीव शर्मा के साथ रमते राम रोड, गंज इलाके का स्थलीय निरीक्षण कर टाउन हॉल से लेकर गंदे नाले तक सफाई अभियान चलाने, नालों की गहराई तक सफाई कराने और अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम टीम को निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने निर्माण विभाग को आवश्यकता पड़ने पर अलग व्यवस्था करने और स्वास्थ्य विभाग को गंदगी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए पांच दिन की समय सीमा दी। शहर विधायक संजीव शर्मा ने शिकायतकर्ताओं और व्यापारियों के बीच समन्वय स्थापित कर  प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाने और नाला साफ करने की कार्रवाई शुरू कराई।
नगर आयुक्त ने निगम अधिकारियों से कहा कि शिकायत प्राप्त होने के बाद स्थलीय निरीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए और सभी विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर समस्या का गुणवत्तापूर्ण समाधान करें।
उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का समाधान निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस मौके पर
नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश और अन्य टीम सदस्य मौजूद रहे।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें