पूर्व पंजाब DGP मुहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की संदिग्ध मौत: पत्नी जैनब ने उठाए सवाल, बोलीं- ‘नशे की लत ने छीना पति, व्यवस्था ने नहीं दिया साथ’

Panchkula/Chandigarh News: पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के इकलौते बेटे अकील अख्तर (33) की 16 अक्टूबर को पंचकूला स्थित आवास पर संदिग्ध मौत के 13 दिन बाद उनकी पत्नी जैनब अख्तर ने पहली बार इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोड़ी। आंसुओं से भरी आवाज में जैनब ने कहा, “मुझे शोक मनाने तक की फुरसत न दी। नशे की लत ने अकील को जकड़ लिया था, रिहैब सेंटर और व्यवस्था ने साथ नहीं दिया।”

परिवार पर हत्या का केस, वीडियो से मचा बवाल
अकील की मौत के बाद 20 अक्टूबर को पंचकूला पुलिस ने मलेरकोटला निवासी की शिकायत पर FIR दर्ज की। इसमें मुस्तफा, रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी और जैनब को हत्या (BNS 103(1)) व आपराधिक साजिश (61) का आरोपी बनाया गया। आधार बना 27 अगस्त 2025 का अकील का 16 मिनट का वीडियो, जिसमें उसने पिता मुस्तफा पर पत्नी जैनब से अवैध संबंध का गंभीर आरोप लगाया और कहा कि परिवार उसे मारना चाहता है।

जैनब ने बताया, “परिवार बाहर था, जब वीडियो वायरल हुआ। बहन ने फोन किया, अकील ने माफी मांगी और डिलीट कर दिया। बाद में दूसरा वीडियो बनाया जिसमें सभी आरोप झूठे बताए। लेकिन मौत के बाद पुराना वीडियो ही शेयर हो रहा है।” उन्होंने ससुर को “अब्बू” कहकर “बेटी समान मानने” की बात कही।

नशे की लत और साइकोसिस: परिवार की दर्दभरी कहानी
जैनब ने खुलासा किया कि अकील वीड (गांजा) से शुरू हुए नशे में 2024 में ICE (मेथ) पर आ गया। इससे साइकोसिस हुआ, सबको शक करने लगा। मां-बहन को रंडी कहा, पत्नी पर डांस का आरोप लगाया। अप्रैल 2024 में हिंसा के बाद जैनब अलग रहने लगीं। मौत से 4 दिन पहले अकील ने डिटॉक्स की बात कही। जैनब बोलीं, “रेहैब में सिर्फ बुप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन देते थे, कोई साइकियाट्रिस्ट या स्पोर्ट्स नहीं। चूहों ने बैग खा लिया!”
पिता मुस्तफा ने कहा, “बेटा साइको था, घर में आग लगाई, पत्नी-मां को पीटा। ओवरडोज से मरा।”

SIT जांच में नया ट्विस्ट: मोबाइल-लैपटॉप बरामद
पंचकूला पुलिस की SIT ने 28 अक्टूबर को अकील का मोबाइल (वीडियो वाला), लैपटॉप (जैनब के कमरे से) व पुराना फोन बरामद किया। फॉरेंसिक जांच होगी। घरेलू नौकरों, 20+ गार्डों से पूछताछ हुई। डायरी की तलाश जारी, जिसमें ‘मरने से पहले बयान’ होने का दावा। विसेरा रिपोर्ट का इंतजार। हरियाणा सरकार ने CBI जांच की सिफारिश की।

सोशल मीडिया पर हेट कैंपेन, बच्चे चिंता का विषय
जैनब बोलीं, “बच्चे (सारा-7, अजलान-5) बड़े होकर पापा को खलनायक पढ़ेंगे?” एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो वायरल, #AqilAkhtar ट्रेंड। कुछ परिवार को ट्रोल, तो कुछ नशे पर बहस।

जैनब का संदेश: “अकील अच्छा इंसान था, कारें-बच्चे प्यार करता था। सच्चाई जांच में सामने आएगी।”
पुलिस: “सभी पहलू जांच रहे। कोई जल्दबाजी नहीं।” यह केस नशा, परिवारिक कलह व साजिश के घालमेल का उदाहरण बन गया है। अपडेट्स के लिए बने रहें।

यहां से शेयर करें