दिल्ली UPSC छात्र हत्याकांड: फोरेंसिक छात्रा का बदला, पूर्व प्रेमी की साजिश… घी-रिफाइंड से जलाई लाश, गैस ब्लास्ट कर छिपाया कत्ल

Delhi/UPSC student murder news: दिल्ली के तिमारपुर इलाके में यूपीएससी की तैयारी कर रहे 32 वर्षीय छात्र रामकेश मीणा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि यह कत्ल उनकी लिव-इन पार्टनर अमृता चौहान (21 वर्षीय, फोरेंसिक साइंस की छात्रा) और उसके पूर्व प्रेमी सुमित कश्यप ने मिलकर अंजाम दिया। साजिश इतनी सोची-समझी थी कि हत्या को गैस सिलिंडर ब्लास्ट का हादसा दिखाने की पूरी तैयारी की गई। लेकिन अमृता के मोबाइल की लोकेशन ने सारी साजिश पर पानी फेर दिया।

हत्या की फिल्मी पटकथा: शराब से बेहोश, गला दबाया, फिर आग का तांडव
पुलिस के अनुसार, 6 अक्टूबर को गांधी विहार के एक फ्लैट में आग लगने की सूचना मिली थी। दमकलकर्मियों ने आग बुझाई तो रामकेश का अधजला शव मिला। शुरुआत में इसे हादसा माना गया, लेकिन क्राइम टीम और फोरेंसिक जांच ने राज खोल दिया। अमृता ने रामकेश को शराब पिलाकर बेहोश किया। फिर सुमित ने गला दबाकर हत्या की। इसके बाद शव पर घी और रिफाइंड तेल उड़ेलकर आग लगाई गई, ताकि सबूत जल जाएं। सुमित, जो मुरादाबाद में गैस सिलिंडर वितरक है, ने सिलिंडर का रेगुलेटर धीरे-धीरे खोला और इसे रामकेश के सिर के पास रख दिया। ब्लास्ट से शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

फ्लैट का मेन गेट लोहे की जाली वाला था। साजिशकर्ताओं ने बाहर से जाली हटाई, अंदर से कुंडी लगाई और फिर जाली वापस लगा दी, ताकि लगे कि रामकेश अंदर लॉक था। सुमित ने लाइटर से कमरे में आग लगाई और दोनों रात 2:57 बजे फ्लैट से फरार हो गए। कुछ ही मिनटों में सिलिंडर फटा और पूरा फ्लैट जल उठा।

फोरेंसिक नॉलेज से सबूत मिटाने की कोशिश, लेकिन मोबाइल ने कर दी ‘मुखबिरी’
अमृता, जो फोरेंसिक साइंस की पढ़ाई कर रही थी, ने अपने ज्ञान का पूरा इस्तेमाल किया। उसने दस्तानों का उपयोग किया, डीएनए सैंपल मिटाए और आग से सबूत नष्ट करने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को शक हुआ जब अमृता ने हादसे के समय का अलिबाई गलत बताया। मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग से पता चला कि हत्या के वक्त वह फ्लैट के आसपास ही थी। इससे साजिश खुल गई और तीनों आरोपी गिरफ्तार हो गए—अमृता, सुमित और सुमित का एक दोस्त।

बदले की आग: प्राइवेट वीडियो का विवाद, परिवार ने साल भर पहले ‘डिसओन्ड’ किया
जांच में मोटिव भी सामने आया। रामकेश और अमृता का रिश्ता तनावपूर्ण था। रामकेश ने अमृता के सुमित के साथ पुराने प्राइवेट वीडियो शेयर किए थे, जिससे अमृता को अपमान महसूस हुआ। बदला लेने के लिए उसने सुमित को शामिल किया। चौंकाने वाली बात यह है कि अमृता को उसके परिवार ने जुलाई 2024 में ही नापसंद कर दिया था। परिवार ने अखबार में विज्ञापन देकर घोषणा की थी कि वे अमृता की किसी भी गतिविधि के लिए जिम्मेदार नहीं।

रामकेश राजस्थान के रहने वाले थे और दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रहे थे। अमृता मूल रूप से उत्तर प्रदेश की है। पुलिस ने तीनों से पूछताछ जारी रखी है और आगे की जांच फोरेंसिक रिपोर्ट पर निर्भर करेगी। इस मामले ने लिव-इन रिलेशनशिप और छात्र जीवन के दबाव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यहां से शेयर करें