Dadri News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध नगर डॉ. नरेंद्र कुमार ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दादरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी में आए मरीजों से उपचार, दवाइयों की उपलब्धता और सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया।
सीएमओ ने मरीजों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित स्टाफ को समय पर ड्यूटी पर पहुंचने और मरीजों के प्रति **मधुर व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवाओं के स्टॉक की जांच की, जिसमें दवाइयाँ पर्याप्त मात्रा में पाई गईं। साथ ही एंटी रेबीज इंजेक्शन के रिकॉर्ड को भी परखा गया। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था मजबूत करने के लिए निर्देश दिए। सीएमओ ने कहा कि यदि केंद्र में स्टाफ की कमी है तो आवश्यकतानुसार मांग पत्र भेजा जाए, जिसे शासन स्तर पर अग्रसारित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रविंद्र कुमार, डॉ. गुरप्रीत कौर, कपिल चौधरी, मनीष कुमार, शहनवाज चौधरी और नेहा शर्मा मौजूद रहे।

