Bollywood actress : मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने बुधवार को अपना 53वां जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के अवसर पर उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। रवीना अब तमिल सुपरस्टार सूर्या की आगामी फिल्म ‘सूर्या 46’ में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी। फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक पोस्ट करते हुए रवीना का टीम में स्वागत किया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
Bollywood actress :
मेकर्स ने रवीना की एक तस्वीर के साथ उनका बर्थडे पोस्टर जारी किया। पोस्ट में लिखा गया— “टीम ‘सूर्या 46’ की ओर से सदाबहार रवीना टंडन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपको फिल्म में शामिल करते हुए बेहद खुशी है। हम आगे के शानदार सफर का इंतजार कर रहे हैं।”
Bollywood actress :
बताया जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू की गई थी। प्रोडक्शन हाउस ने शुरुआत के मौके पर सूर्या का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसे उत्सव, भावना और मनोरंजन भरी फिल्म बताया था। तभी से दर्शक इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्साहित हैं।
यह फिल्म नागा वामसी के बैनर सिथारा एंटरटेनमेंट्स के तहत बन रही है और इसका निर्देशन वेंकी अटलुरी कर रहे हैं। रवीना के साथ इस फिल्म में राधिका सरथकुमार और ममिथा बैजू भी नजर आएंगी। रवीना की एंट्री से अब बॉलीवुड और साउथ सिनेमा दोनों के दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है।
Bollywood actress :

