मलाइका अरोरा की भव्य 50वीं जन्मदिन पार्टी: गोल्डन गर्ल ने गोवा में लगाया ठुमका, बर्थडे डेट को लेकर सोशल मीडिया पर मचा कोहराम

Mumbai/Malaika Arora News: बॉलीवुड की एवरग्रीन डांसर और फिटनेस आइकन मलाइका अरोरा ने 23 अक्टूबर को अपना 50वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। गोवा में आयोजित इस ग्रैंड बर्थडे बश में परिवार, दोस्तों और इंडस्ट्री के दिग्गजों ने शिरकत की। पार्टी की झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जहां मलाइका ने अपने आइकॉनिक सॉन्ग ‘चैय्या चैय्या’ पर ठुमका लगाकर सबको चौंका दिया। लेकिन उम्र को लेकर इंटरनेट पर छिड़ी बहस ने भी सुर्खियां बटोरीं।

पार्टी की शुरुआत मिडनाइट से हुई, जहां मलाइका ने अपने बेटे अरहान खान के साथ मिलकर ‘50’ नंबर वाला केक काटा। वीडियो में मां-बेटे का ये प्यारा पल साफ दिख रहा है, जहां अरहान मुस्कुराते हुए मलाइका को गले लगाते नजर आ रहे हैं। बहन अमृता अरोरा ने इंस्टाग्राम पर केक की फोटो शेयर करते हुए मजाकिया कैप्शन लिखा, “सभी उन सालों के लिए जब तू 50 की लग रही थी, आखिरकार तू सच में 50 हो गई, मेरी खूबसूरत बहना।” ये पोस्ट वायरल होते ही उम्र की बहस पर तंज कसने लगी।

गोवा के लग्जरी रिसॉर्ट में हुई इस पार्टी में फराह खान ने मलाइका को जोरदार हग दिया, जबकि करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आई लव यू सो मच @malaikaaroraofficial… हैप्पी बर्थडे टू द गर्ल विद ए लार्ज हार्ट एंड सब्लाइम सोल।” अर्जुन कपूर, मलाइका के एक्स बॉयफ्रेंड ने भी स्पेशल विश पोस्ट किया, “कीप स्माइलिंग, कीप सीकिंग… हैप्पी बर्थडे मल्ला।” वहीं, करीना कपूर, सोनम कपूर, काजोल और सोनाली बेंद्रे जैसी स्टार्स ने सोशल मीडिया पर गोल्डन पोस्ट्स शेयर कर मलाइका को ‘फॉरएवर क्वीन’ कहा।

पार्टी का हाइलाइट रहा मलाइका का ‘चैय्या चैय्या’ पर डांस परफॉर्मेंस। वीडियो में वो सिल्वर-गोल्डन आउटफिट में झूमती नजर आ रही हैं, जो उनकी टाइमलेस ब्यूटी को एक बार फिर से जलवा दिखा है। फिटनेस फ्रीक मलाइका ने साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ नंबर है। लेकिन इंटरनेट यूजर्स ने 2019 की 46वीं बर्थडे वाली फोटो निकालकर सवाल उठाए, “अगर 2019 में 46 थीं, तो 2025 में 52 होनी चाहिए ना? मैथ नहीं मैच कर रहा!” रेडिट पर एक यूजर ने लिखा, “लीप ईयर में पैदा हुईं क्या? या कोविड ईयर्स काउंट नहीं किए?” अमृता के पोस्ट ने इन मीम्स को और हवा दे दी।

मलाइका ने अपनी उम्र को लेकर कभी खुलासा नहीं किया, लेकिन बॉलीवुड सर्कल में उनकी 1973 वाली बर्थ ईयर ही मानी जाती है। फिर भी, 50 के केक पर कटिंग कर वो स्टाइल से बोलीं, “एज इज जस्ट ए नंबर!” प्रोफेशनली, मलाइका हाल ही में फिल्म ‘ठम्मा’ के सॉन्ग ‘पॉइजन बेबी’ में नजर आईं, जहां उनके डांस मूव्स ने फिर से धूम मचा दी। वो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के जज भी हैं।

मलाइका की ये पार्टी न सिर्फ फैमिली बॉन्डिंग की मिसाल बनी, बल्कि उम्र की परवाह न करने का मैसेज भी दिया। फैन्स कमेंट्स में लिख रहे हैं, “50 या 52, मलाइका हमेशा 25 की लगती हैं!” क्या पता, अगली बर्थडे पर ये बहस फिर गरमाए। फिलहाल, गोल्डन गर्ल की चमक फीकी पड़ने का नाम नहीं ले रही।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर जोरदार प्रहार, ‘लालू जी मोदी से नहीं डरे, तो बेटवा कैसे डरेगा?’, ‘गुजरात में फैक्ट्री, बिहार में विक्ट्री का फॉर्मूला अब नहीं चलेगा

यहां से शेयर करें