वोटिंग के जरिए मतदाता कल तोड़ेंगे चुप्पी

नोएडा। मतदान के लिए आज से काउंटडाउन चालू हो गया है। बृहस्पतिवार सुबह 7:00 बजे से पोलिंग बूथ पर वोटिंग शुरू हो जाएंगी। अब तक उम्मीदवारों को जनता का रुझान पता नहीं चल पाया है। कल मतदान कर लोग अपनी चुप्पी तोड़ेंगे।
वोट किसको देना है मतदाताओं ने आज मन बना चुके हैं। कल मतदान चालू होते ही ईवीएम पर बटन दबाकर मतदाता कर उम्मीदवारों की किस्मत बॉक्स में बंद करेंगे। बीते दिन शाम 5:00 बजे के बाद से चुनाव प्रचार बंद हो गया था। उसके बाद उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली और रातभर में अपने समर्थकों से मोबाइल पर ही संपर्क में रहे। अब सार्वजनिक तौर से प्रचार करना पूरी तरह बंद हो गया है। कोई भी प्रत्याशी किसी के घर जा सकता है लेकिन लोगों से वोट की अपील नहीं कर सकता है। अब वोटिंग के जरिए ही जनता चुप्पी तोड़ेगी। आमतौर पर उम्मीदवारों के प्रचार से पहले लोग अंदाजा लगा लेते थे कि जनता का रुख किस ओर है लेकिन इस बार प्रचार से अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। ज्यादातर उम्मीदवार सोशल मीडिया के जरिए ही प्रचार कर रहे हैं।

यहां से शेयर करें

45 thoughts on “वोटिंग के जरिए मतदाता कल तोड़ेंगे चुप्पी

Comments are closed.