Ghaziabad news पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गौड ने वीरवार को देहात जोन के मोदीनगर, मुरादनगर और निवाड़ी थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर भारी जाम का सामना करना पड़ा, जहां दो मिनट की दूरी तय करने में उन्हें आधा घंटा लग गया।
पुलिस कमिश्नर गौड सुबह करीब 12 बजे मोदीनगर थाने पहुंचे। उन्होंने यहां निमार्णाधीन थाना प्रभारी कार्यालय, महिला हेल्पडेस्क और आवासों का निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त, सीसीटीएनएस कार्यालय, हवालात, मालगोदाम और जीडी कार्यालय में व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने एसएचओ कार्यालय में लगे कैमरों की लाइव फुटेज भी देखी।
मोदीनगर के बाद वे निवाड़ी थाने पहुंचे। वहां गंदगी देखकर पुलिस कमिश्नर ने एसएचओ निवाड़ी जयपाल सिंह को फटकार लगाई। उन्होंने सभी कार्यालयों की व्यवस्थाओं और रजिस्टरों की भी जांच की। इसके बाद पुलिस कमिश्नर मुरादनगर थाने पहुंचे, जहां थाना प्रभारी अंकित चौहान ने उन्हें थाना परिसर का भ्रमण कराया। निरीक्षण के दौरान तीनों थानों में पुलिसकर्मियों में बेचैनी देखी गई। पुलिस कमिश्नर प्रत्येक थाने में करीब आधा-आधा घंटे तक रुके।
निरीक्षण में पुलिस कमिश्नर को मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर मोदी मंदिर के पास भीषण जाम में फंसना पड़ा। तेल मिल गेट से लेकर मोदीनगर थाने तक लगे इस जाम के कारण उन्हें दो मिनट का रास्ता तय करने में लगभग आधा घंटा लग गया। पुलिस कमिश्नर के जाम में फंसे होने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई और तत्काल यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया। इस मौके पर डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी और दोनों सर्कल के एसीपी मौजूद रहे।

Ghaziabad news

