पैदा होते ही काटना पड़ा बच्ची का हाथ! जानिए डाक्टर ने क्या की लापरवाही

Dadri News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और ये वीडियो है दादरी का। जहाँ डॉक्टरों की लापरवाही एक की भेंट एक बच्ची का हाथ चढ गया। लापरवाही ऐसी कि जिससे नवजात का हाथ नीला पड़ता चला गया और नौबत आ गई उसे काटने की। माना जा रहा है कि डॉक्टरों की लापरवाही से ही ये सब हुआ है। बताया गया है कि डाक्टरों ने गलत इंजेक्शन लगाया जिसके बाद ऐसे हुआ।
बता दें कि दादरी के गावं चिटहैरा में बालेश्वर भाटी के बड़े बेटे शिवम भाटी की शादी करीब एक वर्ष पहले हुई। पांच अक्टूबर को शिवम ने गर्भवती पत्नी को आयुष्मान कार्ड से नवीन अस्पताल में भर्ती कराया था। इकलौती बेटी के जन्म के साथ पूरा परिवार खुशियों में डूबा था, लेकिन यह खुशी चंद घंटों में दर्द व चिंता में बदल गई। चिकित्सकों ने नवजात को कमजोर बताकर नर्सरी में भर्ती कराने की सलाह दी। स्वजनों ने नवजात को गोपाल नर्सिंग होम की नर्सरी में भर्ती करा दिया। आरोप है कि यहां डाॅक्टरों ने इंजेक्शन लगाया तो मासूम की अंगुलियां व हथेली नीली पड़ने लगी।
डाॅक्टर ने पट्टी बांधकर जल्द आराम का दिया था भरोसा
इस संबंध में डाॅक्टर ने पट्टी बांधकर जल्द आराम होने का भरोसा दिया। चार दिन तक आरोपित झांसा देते रहे। 12 अक्टूबर को डाॅक्टरों ने नवजात को गंभीर बताकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। स्वजन मासूम को बिसरख के निक्स अस्पताल ले गए। यहां भी चिकित्सकों ने एनआईसीयू में भर्ती करने के लिए कहा, पर शिवम ने इकलौती बेटी को नोएडा चाइल्ड पीजीआई में भर्ती करा दिया। यहां चार डाॅक्टरों की टीम इलाज कर रही है।

एक गलती से परिवार तबाह
निदेशक डाॅ. अरुण कुमार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। अस्पताल की लापरवाही ने अब एक ऐसे संकट में धकेल दिया है, जहां पीड़ित अपनी मासूम बेटी की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। सवाल यह भी है कि क्या पीड़ित कभी अपनी बेटी की मुस्कान को बिना दर्द के देख पाएगा?

नर्सिंग होम का लाइसेंस रद की मांग
शिवम ने गोपाल नर्सिंग होम के डाक्टरों पर इकलौती बेटी को गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाकर दादरी पुलिस को लिखित शिकायत दी। दादरी पुलिस ने पिता शिवम भाटी की शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर मामले में कमेटी गठित कर जांच रिपोर्ट मांगी है। उधर, स्वास्थ्य विभाग ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है।
थाना प्रभारी का बयान
इस बाबत थाना प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि मामले की गंभीरता समझकर तुरंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा गया है। सीएमओ को मामले से अवगत कराकर तुरंत कमेटी गठित कर कानूनी कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा है। रिपोर्ट आते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: Haryana News: कागजों तक सीमित है भावांतर योजना, किसानों को ठग रही भाजपा- हुड्डा

यहां से शेयर करें