कैमूर: महागठबंधन को लगा बड़ा झटका, मोहनिया से आरजेडी प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन रद्द, फूट-फूटकर लगी रोने

Kaimur/Grand Alliance News: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है। कैमूर जिले की मोहनिया (एससी) विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन चुनाव आयोग ने रद्द कर दिया है।

नामांकन रद्द होने की खबर सुनते ही श्वेता सुमन फूट-फूटकर रो पड़ीं। वह उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की निवासी हैं और पहले भी 2020 के चुनाव में इसी सीट से नामांकन दाखिल कर चुकी हैं।

नामांकन रद्द होने का मुख्य कारण श्वेता सुमन के हलफनामे में विसंगतियां बताई जा रही हैं। 2020 के चुनाव में उन्होंने अपना मूल निवास स्थान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का बताया था, जबकि 2025 के नामांकन में उन्होंने बिहार को अपना निवास स्थान दर्शाया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस विसंगति को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि श्वेता सुमन बिहार की मूल निवासी नहीं हैं और इसलिए एससी आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने की पात्र नहीं हैं। चुनाव आयोग ने बुधवार को जांच के बाद उनका नामांकन खारिज कर दिया।

श्वेता सुमन ने नामांकन रद्द होने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के अधिकारी दिल्ली से दबाव में काम कर रहे हैं और रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) भी असहाय महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मुझे जांच के लिए बुलाया गया, लेकिन वहां पहले से ही लिखित रद्दीकरण तैयार था। अधिकारी मेरी दलीलें सुनने को तैयार नहीं थे।” श्वेता ने आगे कहा कि वह इस फैसले को अदालत में चुनौती देंगी।

उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी संगीता देवी के नामांकन में भी अनियमितताओं का आरोप लगाया, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। नामांकन रद्द होने के बाद श्वेता सुमन भावुक हो गईं और रोने लगीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बीजेपी की ओर से शिकायत दर्ज कराने वाले विद्यांचल राय ने कहा कि चुनाव आयोग को मूल निवासी नियम का सख्ती से पालन करना चाहिए। संगीता देवी, जो 2020 में आरजेडी से मोहनिया सीट पर चुनाव लड़ चुकी हैं और अब एनडीए की ओर से मैदान में हैं, इस सीट पर मुख्य प्रत्याशी हैं।

यह घटना बिहार चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन जांच के दौरान हुई है। बिहार विधानसभा चुनाव 6 नवंबर और 11 नवंबर को होने वाले हैं, जिसमें 243 सीटों पर मतदान होगा।

महागठबंधन, जिसमें आरजेडी, कांग्रेस और अन्य दल शामिल हैं, को पहले भी कई सीटों पर प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने या टिकट विवादों से झटके लग चुके हैं। इस फैसले से मोहनिया सीट पर चुनावी समीकरण बदल सकते हैं। श्वेता सुमन ने लोकतंत्र को खतरे में बताते हुए बीजेपी और बिहार सरकार पर हमला बोला है।

यहां से शेयर करें