नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश की रैली में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश में अलगाववाद को बढ़ाने के लिए भी योजना बनाई है, जो तिरंगा जलाते हैं और जय हिंद की जगह भारत तेरे टुकड़े होंगे के नारे लगाते हैं उनके लिए भी कांग्रेस ने सहानुभूति है। कांग्रेस पार्टी ने देशद्रोह का कानून खत्म करने की बात कह रही है। हम पूछना चाहते हैं कि कांग्रेस का हाथ देश के साथ या फिर देशद्रोहियों के साथ है। पीएम ने कहा कि एक तरफ इरादों वाली सरकार है तो दूसरी तरफ कांग्रेस का ढकोसलापत्र है जो झूठे वादों से भरा हुआ है।