Ghaziabad news जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के नेतृत्व में शनिवार को जनपद की तीनों तहसीलों, लोनी, सदर और मोदीनगर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में कुल 161 शिकायतें प्राप्त हुईं, जबकि 09 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
लोनी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम दीपक सिंघनवाल ने की। जिसमें कुल 77 शिकायतें प्राप्त हुई। जबकि 03 का मौके पर निस्तारण हुआ। सदर तहसील में एडीएम सिटी विकास कश्यप की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में कुल् 25 शिकायतें प्राप्त हुईं, जबकि 04 का तत्काल निस्तारण किया गया।
मोदीनगर तहसील में एसडीएम अजीत सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 59 शिकायतें प्राप्त हुई। जबकि सिर्फ दो शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण सुनि›ित किया जाए और जनता को राहत दी जाए।
Ghaziabad news

