महापौर सुनीता दयाल ने शहर को दी 77 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, बोलीं 

Ghaziabad news  महापौर सुनीता दयाल ने शुक्रवार को दीपावली से पहले शहरवासियों को बाउंड्री वॉल, नाले, सड़कों, सामुदायिक भवनों तथा सेंट्रल वर्ज के सौंदर्यीकरण के लिए 77 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। ताकि गाजियाबाद प्रदूषण मुö और सुंदर शहर के रूप में विकसित हो सकें।
महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि जिले को एक विकसित, स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। साथ ही शहर को सीएम ग्रिड से जोड़कर उसकी पहचान मजबूत की जाएगी।
उन्होंने नागरिकों से भी सहयोग की अपील की है ताकि विकास कार्यों की गति बनी रहे। दीवाली पर नगर निगम ने पहली बार पूरे शहर को विशेष लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया है, जिससे गाजियाबाद की गलियां एवं चौक-चौराहे रोशन होकर त्यौहारी माहौल को और भी खुशनुमा दिया है।। महापौर ने सभी नागरिकों को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।
उन्होंने कहा कि नगर आयुö विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में यह विकास कार्य 15वें वित्तीय वर्ष के तहत निविदा प्रक्रिया के बाद शुरू किए जाएंगे। स्थानीय पार्षदों एवं जनता की मांगों को ध्यान में रखते हुए सड़क पुनर्निर्माण, गड्ढा मुöि अभियान, जल निकासी व्यवस्था तथा सामुदायिक भवनों के नवीनीकरण जैसे प्रमुख कार्य शामिल हैं।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें