अमित शाह का बयान: ‘मैं कौन होता हूं CM बनाने वाला?’
‘पंचायत आजतक-बिहार’ कार्यक्रम में अमित शाह से जब पूछा गया कि अगर NDA चुनाव जीतता है तो क्या नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे, तो उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, “मैं भला कौन होता हूं किसी को मुख्यमंत्री बनाने वाला? इतने सारे दलों का गठबंधन है। चुनाव के बाद जब सभी विधायक दल एकजुट होंगे, तब अपना नेता तय कर लेंगे।” शाह ने नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि NDA उनके नेतृत्व में ही मैदान में है और बिहार की जनता को उन पर पूरा भरोसा है। उन्होंने नीतीश के राजनीतिक सफर का जिक्र करते हुए बताया कि 1974 के जेपी आंदोलन से लेकर आज तक वे कांग्रेस विरोधी रहे हैं। साथ ही, 2020 के चुनाव के बाद नीतीश ने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि BJP को CM बनाना चाहिए, लेकिन गठबंधन धर्म निभाते हुए नीतीश को ही मौका दिया गया।
शाह ने विपक्ष के उन आरोपों को खारिज किया जिसमें नीतीश की सेहत और व्यवहार पर सवाल उठाए जाते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने उनसे कई बार फोन पर और आमने-सामने बात की है, कभी ऐसा कुछ नजर नहीं आया।” यह बयान X (पूर्व ट्विटर) पर भी वायरल हो गया, जहां यूजर्स इसे NDA में आंतरिक कलह का संकेत बता रहे हैं। एक पोस्ट में पत्रकार साबा नकवी ने लिखा, “अमित शाह ने नीतीश को CM घोषित करने से बचते हुए कहा कि चुनाव के बाद फैसला होगा।”
नीतीश कुमार से मुलाकात: गठबंधन में सब ठीक?
शुक्रवार सुबह अमित शाह ने पटना में नीतीश कुमार से उनके आधिकारिक आवास (1 अन्ने मार्ग) पर मुलाकात की। इस दौरान BJP के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। JD(U) के कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि चर्चा मुख्य रूप से चुनावी रणनीति और कैंपेनिंग पर हुई। उन्होंने कहा, “NDA में कोई गड़बड़ी नहीं है। सब एकजुट हैं और नीतीश कुमार ही हमारा चेहरा हैं।” शाह की तीन दिवसीय बिहार यात्रा के दौरान वे NDA उम्मीदवारों के नामांकन रैलियों में भी हिस्सा लेंगे।
हालांकि, NDA के सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी ने शाह के बयान पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “चुनाव से पहले CM चेहरा तय हो जाना चाहिए था, ताकि कोई दुविधा न रहे। लेकिन शाह का बयान आधिकारिक है। नीतीश की हालिया नाराजगी भी ठीक हो चुकी है।” मांझी ने जोर देकर कहा कि गठबंधन मजबूत है।
विपक्ष का हमला: ‘नीतीश का अंत नजदीक, BJP JD(U) को खत्म करेगी’
अमित शाह के बयान पर विपक्ष ने तुरंत तंज कसा। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “यह साफ है कि नीतीश कुमार CM नहीं बनेंगे। BJP JD(U) को समाप्त करने की साजिश रच रही है।” RJD की दूसरी प्रवक्ता कंचना यादव ने X पर क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “अमित शाह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नीतीश NDA का CM फेस नहीं हैं।” कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि “अब नीतीश का मुख्यमंत्री पद अलविदा।”
BJP ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि महागठबंधन शाह के बयान को तोड़-मरोड़ रहा है। पार्टी के एक नेता ने कहा, “NDA नीतीश के नेतृत्व में लड़ेगा और वे ही CM रहेंगे। यह सामान्य प्रक्रिया है।” JD(U) नेता नीरज कुमार ने भी समर्थन देते हुए कहा, “शाह ने स्पष्ट किया कि चुनाव नीतीश के नेतृत्व में हो रहा है।”
सीट बंटवाड़ा: BJP-JD(U) को 101-101, अन्य सहयोगियों को कम
NDA ने सीटों का बंटवारा पहले ही फाइनल कर लिया है। BJP और JD(U) प्रत्येक को 101-101 सीटें मिली हैं। लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 29, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6 और HAM को 6 सीटें दी गई हैं। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को और दूसरे चरण की 11 नवंबर को होगी, जबकि नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। शाह ने RJD पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लालू यादव के ‘जंगलराज’ को वापस लाना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता ऐसा नहीं होने देगी।
X पर चर्चा जोरों पर है। एक यूजर ने लिखा, “अमित शाह ने साफ कह दिया कि MLAs तय करेंगे CM। क्या नीतीश को धोखा मिला?” वहीं, BJP समर्थक पोस्ट कर रहे हैं कि यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया है।
यह बयान बिहार चुनाव को और रोचक बना रहा है। क्या नीतीश कुमार का लंबा राजनीतिक सफर यहीं थमेगा या NDA फिर उन्हें ही चुनेगा? आने वाले दिनों में सियासत और गर्माती नजर आ रही है।

