Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा थाना बीटा दो कोतवाली पुलिस ने 12 लाख 38 हजार रुपये हड़पने के षडयंत्र में शामिल वांछित चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। लंबे समय से मस्जिद के पैसे में हेराफेरी हो रही थी। पुलिस ने आरोपित की पहचान नाथ दिल्ली थाना लाहौरी गेट का सिमजान बल्ली मारान निवासी शैय्यद नवेद फैसल उर्फ बाबी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि नवेद फैसल काफी समय में फरार चल रहा था। बाबी पर आरोप था कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी से कूट रचित दस्तावेज तैयार कर मस्जिद बनाने को लेकर चंदे के 12 लाख 38 हजार रुपये बैंक में जमा न करके हड़प लिए थे। पांच अक्टूबर को आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। मामला दर्ज हो जाने के बाद आरोपित फरार हो गया था।
यह भी पढ़ें: Delhi News: परीक्षा न हो इसलिए छात्र ने कर दी ऐसी हरकत, बम की सूचना निकली फुस

