उत्थान फाउंडेशन ने दिव्यांग बच्चों को वितरित किए दिवाली उपहार

Modinagar news  उत्थान फाउंडेशन की संस्थापक सचिव डॉ. सोनिका जैन ने कहा कि दिव्यांग बच्चों की मुस्कान और उनके उत्साह को देखकर हमें यह महसूस हुआ कि हमारा छोटा सा योगदान उनके जीवन में कितनी बड़ी खुशी ला सकता है।
संस्थापक सचिव डॉ. सोनिका जैन ने वीरवार को वनस्थली बालिका इंटर कॉलेज में दिवाली खुशियां बांटें पहल के तहत दिव्यांग बच्चों के एक विशेष कार्यक्रम का संबोधित करते हुए यह विचार व्यö किए। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के जीवन में खुशियाँ, आत्मविश्वास और उत्साह भरना था।
डॉ. सोनिका जैन ने बताया कि विद्यार्थियों के नृत्य ने यह संदेश दिया कि दिवाली का असली उजाला तब है, जब हम किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बच्चों की मुस्कान और उत्साह ने यह साबित कर दिया कि ऐसे आयोजनों से न केवल समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना बढ़ती है, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता भी बढ़ती है। समारोह के अंत में संगठन के सदस्यों ने दिव्यांग बच्चों को उपहार, स्कूल बैग, स्टेशनरी आइटम, खिलोने, कैप्स, मोजे, खाद्य पैकेट और सजावट सामग्री वितरित किए।
इस मौके पर ट्रस्टी व वरिष्ठ सदस्य सुनीत जैन, अंकुरम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या खुशबू बंसल, सोनम बंसल, योगेश सिंह, रितु अग्रवाल, दीपाली सिंगल, पूनम, कविता गुप्ता, ज्योति रानी, मयूराक्षी जैन, अनुपम महेश्वरी, परविंदर कौर, योगेश गुप्ता मौजूद रहे।

Modinagar news

यहां से शेयर करें