बाजार में एक और पोंजी स्कीम, ठगी की तैयारी

दादरी। बाइक बोट कंपनी के खुलासे का भी ठगों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। एक के बाद एक नई-नई कंपनियां खुल रही हैं और लोगों को ये महज 1 साल में डबल करने का लालच देकर रकम ली जा रही है। एक और पोंजी स्कीम बाजार में आई है। जीटी रोड पर एक नया दफ्तर खुला है। जहां 61500 लगाने पर 11000 हर महीने देने का दावा किया जा रहा है।
इस कंपनी ने ई-रिक्शा बिजनेस नाम से स्कीम की शुरुआत की है। कंपनी के कर्मचारियों का दावा है कि 61500 लेकर वह नया ई-रिक्शा खरीदेंगे जिसे चला कर निवेश करने वाले को 11000 प्रतिमाह दिया जाएगा। ठीक इसी तरह बाइक बोट कंपनी ने लोगों से रुपए लिए थे और प्रतिमाह उन्हें रिटर्न देने की बात कही थी। बाइक बोर्ड कंपनी ने अब रिटर्न देना बंद कर दिया है। इस मामले में थाना दादरी में आधा दर्जन एफआईआर हो चुकी है मगर पुलिस अब तक जांच करने की बात कह कर ही पल्ला झाड़ रही है। जरूरत है कि बाजार में आने वाली ऐसी स्कीमों की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन कार्यवाही करे ताकि भोले-भाले लोग जालसाज के झांसे में न आ सके। क्योंकि ऐसा कई बार देखा गया है कि जिस वक्त पुलिस जाती है उस दौरान ठगी करने वाले पुलिस की पहुंच से दूर चले जाते हैं।

यहां से शेयर करें

27 thoughts on “बाजार में एक और पोंजी स्कीम, ठगी की तैयारी

Comments are closed.