Noida News: कोतवाली दादरी क्षेत्र के जारचा रोड स्थित दुकान से प्रतिबंधित पटाखे बेचते हुए दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। करीब एक लाख रुपये के पटाखे बरामद किये है। प्रभारी निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि गौतमपुरी मोहल्ले में आंबेडकर भवन के पास नदीम परिवार के साथ रहते हैं। वह जारचा रोड पर दुकान करते हैं। दुकान पर 15 अक्टूबर को सुबह के समय सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारा। छापे के दौरान भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए। पटाखों की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कार्रवाई की गई है।
प्रतिबंधित पटाखे बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

