Bihar Election : पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे का फार्मूला तय हो गया है। हालांकि किस सीट से कौन उम्मीदवार मैदान में उतरेगा, इसकी औपचारिक घोषणा अभी बाकी है।
Bihar Election :
मिली जानकारी के अनुसार, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान को 29 सीटें मिली हैं। इनमें बखरी, साहेबपुर कमाल, तारापुर, रोसड़ा, राजा पाकड़, लालगंज, हायघाट, गायघाट, एकमा, मढौरा, अगियांव, ओबरा, अरवल, गया, हिसुआ, फतुहा, दानापुर, ब्रम्हपुर, राजगीर, कदवा, सोनबरसा, बलिरामपुर, गोविंदपुर, सिमरी बख्तियारपुर, मखदूम, कसबा, सुगौली और मोरवा जैसी सीटें शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, चिराग पासवान शुरू में 30-35 सीटों की मांग कर रहे थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने 29 सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमति जताई।
Bihar Election :
वहीं, जीतन राम मांझी की पार्टी हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) को 6 सीटें दी गई हैं — सिकंदरा, कुटुंबा, बराचट्टी, इमामगंज, टेकारी और अतरी। पार्टी ने अपने संभावित उम्मीदवारों के नाम भी लगभग तय कर दिए हैं — इमामगंज से दीपा मांझी, बराचट्टी से ज्योति देवी, टेकारी से अनिल कुमार, सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी, अतरी से रोमित कुमार और कुटुंबा से श्रवण भुइंया।
मांझी ने कहा, “हाईकमान का फैसला हमें मंजूर है, लेकिन हमें सिर्फ छह सीटें देकर हमारी अहमियत कम आंकी गई है। इसका असर एनडीए पर पड़ सकता है।” इसी तरह, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलकेजे (राष्ट्रीय लोक जनशक्ति एकता) को भी 6 सीटें मिली हैं — सासाराम, उजियारपुर, दिनारा, मधुबनी, बाजपट्टी और महुआ।
कुशवाहा ने भी पहले 15 सीटों की मांग की थी, लेकिन अंततः पीएम मोदी के दखल के बाद वे भी सहमत हो गए। पिछली बार उनकी पार्टी ने एनडीए के खिलाफ 99 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।
Bihar Election :

